
लॉकडाउन में रात 12 बजे पिकप में कर रहा था यह गैरकानूनी काम…सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा…जिसमे निकला 40 बोरी…
अनूप बड़ेरिया
लॉक डाउन के बीच कोरिया जिले की सिटी कोतवाली पुलिस कितनी मुस्तैद है इसका अंदाजा इसी बात से।लगाया जा सकता है कि रात 12 बजे अवैध रूप से कोयला ले जाते हुए एक पिकप वाहन को पकड़ ड्राइवर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार 1 मई की रात करीबन 12:00 बजे के आसपास पुलिस को मुखबीर द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दिया कि अवैध कोयले से लोड एक पिकअप गदबदी तरफ से आ रहा है। जिस पर कोतवाली प्रभारी आर के शुक्ला ने पुलिस की 2 टीम को तत्काल घेराबंदी हेतु रवाना कर दिया। पुलिस द्वारा सलका एवं गदबदी के बीच घेराबंदी कर एक पिकअप जिसमें 40 बोरी कोयला पकड़ा गया। जिसे पकड़ कर थाना लाया गया। पूछताछ करने पर पिकअप ड्राइवर रामकृष्ण टुंडे पिता रामचरण टुडे उम्र 32 वर्ष साकिन बेरियारपारा वार्ड नंबर 15 कटकोना थाना पटना हाल मुकाम हर्रापारा थाना बैकुंठपुर का रहने वाला बताया। वाहन क्रमांक यूपी 64 AT 8836 है। जिसमें कोयला एवं वाहन की कुल कीमत 3,54,000 आंकी गई है। जिस पर थाना बैकुंठपुर में इस्तगासा क्रमांक 01 / 21 धारा 41(1-4) जा फौजदारी 379 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में टीआई कमलाकांत शुक्ला के मार्गदर्शन पर उप निरीक्षक गंगासाय पैकरा, उप निरीक्षक अनिल साहू, आरक्षक अमल कुजुर, शंकर सुमन तिवारी, राजेश सेन, अर्जुन पुलस्त, एवं वाहन चालक अजय नेताम का अहम योगदान रहा।