
कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी ….जिले के हर पंचायतों में पहुंचेगा जागरूकता रथ ……इन्होंने यह कहते हुए दिखाया हरी झंडी …..
रायगढ़।
बीते दिवस 3 मई को ग्रामीण क्षेत्रो में कोरोना से बचाव को लेकर जनजागरण अभियान के तहत जागरूकता रथ
को निराकार पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत तथा अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता रथ को कलेक्टर भीम सिंह और सीईओ जिला पंचायत के मार्ग दर्शन में शुरू किया गया।
जागरूकता रथ रवाना करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मैं सभी जिला वासियों को संदेश देना चाहता हूं की जागरूकता के लिए अपने को सुरक्षित रहना है और कोरोना वायरस को हराते हुए जिंदगी जीना है। उन्होंने कहा कोरोना गाइड लाइन का पालन हर कोई हर जगह करे इसके लिए जागरूक होना जरूरी है। खासतौर पर यह जागरूकता रथ दूर अंचल ग्रामीण क्षेत्रो में भी जरूरी है। कोरोना वायरस को हराना है तो हमे जागरूक होना पड़ेगा। यह जागरूकता रथ पूरे जिले में अनवरत भरण करता रहेगा।
कोरोना जागरूकता अभियान का रथ जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पहुंचेगा जहां कोरोना वायरस से बचाव के तरीके को लेकर जागरूकता रथ के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।