
वार्ड पार्षद के सक्रियता से वेयर हाउस एस एल आर एम सेंटर के बाहर से हटाया गया कचरा* *वार्डवसियो की परेशानियो का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता-अनुपमा शाखा यादव*
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़ -/-वार्ड क्रमांक 14 में स्थित वेयर हाउस एसएलआरएम सेंटर के बाहर कचरे के ढेर से मोहल्ले वासियों की परेशानियों को देखते हुए वार्ड की पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने नगर निगम आयुक्त से कचरा हटाने हेतु पत्र के माध्यम से अवगत कराया। वार्ड क्रमांक 14 में स्थित वेयरहाउस एसएलआरएम सेंटर में लगभग 10 वार्डो का कचरा डोर टू डोर कलेक्शन कर लाया जाता है जो सेग्रीगेशन कर सेंटर से उसका निपटान किया जाता है किंतु वर्तमान में सेंटर के बाहर 10 वार्डो का कचरा पड़ा हुआ देखकर मोहल्ले वासियों ने वार्ड पार्षद को उससे होने वाली परेशानियों से अवगत कराया जिसे संज्ञान में लेकर वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने नगर निगम कमिश्नर एस जयवर्धन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया जिसे स्वच्छता निरीक्षक एवं संबंधित सफाई कर्मियों द्वारा तत्काल वहां से उठा लिया गया है जिसके लिए पार्षद ने आयुक्त को साधुवाद देते हुए इस बात से ध्यान आकृष्ट कराया की भविष्य में भी सेंटर की व्यवस्था को बनाया जाना चाहिए ताकि सेंटर में कचरे का ढेर ना हो सके और मोहल्ले वासियों को परेशानी ना हो
वार्ड के पार्षद अनूपमा शाखा यादव ने बताया कि बारिश के दिनों में स्वच्छता दीदियों द्वारा कचरे का सेग्रीगेशन सेंटर के अंदर ही किया जा रहा है जिससे सेंटर के बाहर डंप हुए कचरे बहकर बारिश के पानी से नाली एवं घरों में जा रहे हैं जिसमें से बदबू भी आने लगी थी मोहल्ले वासियों की शिकायत पर निगम आयुक्त से चर्चा की गई जिसे तत्काल संबंधित सफाई कर्मियों द्वारा साफ करा दिया गया है वार्डवसियो की परेशानियो का निराकरण मेरी पहली प्राथमिकता है आयुक्त से निवेदन किया गया है कि भविष्य में भी सेंटर के बाहर कचरे का डंप नहीं किया जाना उचित होगा।