ये खबर है जरा हट के…इलेक्शन नही सलेक्शन से होगा सरपंच, उपसरपंच और पंचों चुनाव…महासभा ने किया प्रस्ताव पारित.. इंटरव्यू ले प्रत्याशियों का चयन…ग्राम पंचायत बरपारा में निर्विरोध चुनाव की पहल..
ये खबर है जरा हट के…इलेक्शन नही सलेक्शन से होगा सरपंच, उपसरपंच और पंचों चुनाव…महासभा ने किया प्रस्ताव पारित.. इंटरव्यू ले प्रत्याशियों का चयन…ग्राम पंचायत बरपारा में निर्विरोध चुनाव की पहल..
कोरिया जिले की जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरपारा गत दिवस सर्व आदिवासी-मूलनिवासी समाज द्वारा पारम्परिक महासभा का आयोजन किया।सभा मे आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक, जाति व धर्म परिदृश्य से ऊपर उठकर पंच, सरपंच एवं उपसरपंच निर्विरोध चुनाव करने की बात रखी रखी गई।
निर्विरोध चुनाव हेतु विगत 1 माह से समाज के मुखिया एवं प्रबुद्ध लोग इसके लिए पंचायत के सभी ग्राम – बरपारा, तमजीरा, चोपन में जगह-जगह बैठक कर ग्राम पंचायत बरपारा के सभी 13 वार्ड के लिए एक -एक नाम पर वार्ड पंच हेतु सहमति बनाई गई।
सरपंच पद हेतु तीनों ग्राम से एक-एक प्रत्याशी नामांकित हुए, इसलिए एक से अधिक प्रत्याशी होने के कारण महासभा ने साक्षात्कार कराने का फैसला लिया और सभी प्रत्याशियों को आमंत्रित कर समस्त प्रक्रिया हेतु लिखित में सहमति-पत्र लिया गया। ततपश्चात प्रत्याशियों सरपंच बनने का उद्देश्य, कार्ययोजना, शिक्षा, अनुभव, रुचि, समाज सेवा के क्षेत्र में किये गए कार्य इत्यादि बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए प्रश्न किये गए और सभी को अपने विचार रखने हेतु कहा गया।
जिला स्तरीय 3 सदस्यीय 3 दल के द्वारा सभी के समक्ष सरपंच प्रत्यासियों को साक्षात्कार के आधार पर अंक प्रदान किये गए सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले प्रत्यासी को सरपंच पद हेतु नाम घोषित किया गया। साथ ही पंच और उपसपंच के नामों की भी घोषणा की गई।
सभी के नाम निम्नानुसार हैं-
सरपंच-रामसाय सोरी
उपसरपंच- श्रीमती पुष्पा मरावी,
पंच — वार्ड क्र.01-श्रीमती ओकेश्वरी(बरपारा), वार्ड02- राजकुमार सिंह(बरपारा), वार्ड 03-विजेंद्र सिंह(बरपारा), वार्ड04- शिवप्रसाद सिंह(बरपारा), वार्ड05- अजय देवांगन(तमजीरा), वार्ड06- मनोज साहू(तमजीरा), वार्ड07- श्रीमती रीता यादव(तमजीरा), वार्ड 08- श्रीमती फुलबसिया उइके(तमजीरा), वार्ड09- देवकुमार(चोपन), वार्ड 10- श्रीमती जबानती(चोपन), वार्ड11-श्रीमती सुकिता सिंह(चोपन), वार्ड 12- श्रीमती पुष्पा मरावी(चोपन), वार्ड 13- श्रीमती अनिता सिंह (चोपन) हैं।
पारम्परिक महासभा ने आगे होने वाले पंचायत चुनाव में उक्त नामों के केवल एक फार्म भरकर चुने गए सदस्यों को निर्विरोध चुनने का प्रस्ताव पास किया। इस प्रक्रिया की सभी ग्रामवासी और पूरे ब्लॉक से पहुँचे गणमान्य लोगों के द्वारा सराहना की गई।
कार्यक्रम के सभापति मनमोहन सिंह पैकरा (जनपद सदस्य) एवं मुख्य अतिथि सुर्य प्रताप नेताम (जनपद अध्यक्ष) ,विशिष्ट अतिथि सौभग्यवती सिंह (अध्यक्ष, महिला प्रभाग कोरिया) गायत्री सिंह, सीता पैकरा, अमीर सिंह पैकरा , आरती भगत, अशोक पैकरा, बिजेंद्र साहू, किरण सिंह, सुरेश सिंह, देवकुमार, चंद्रप्रताप सिंह, चयन समिति के सदस्य- गिरजा शंकर पैकरा, जनक सिंह उइके, बिपिन पैकरा, कृष्ण कुमार पैकरा, ओम प्रकाश पैकरा, राकेश यादव, राय सिंह मरावी, परिचित सिंह, कार्यक्रम के उदघोषक राजेन्द्र सिंह मरावी, दीपक कुमार थे।
नेत्री सौभाग्यवती सिंह ने कहा यदि इस प्रकार से हम अपना प्रतिनिधि चुनने लग जाएं तो चुनाव में होने वाला खर्च से बचत होगी, औऱ वोट खरीदने बेचने जैसी बुराई गांव में नहीं आएगी।