
जेल में बंद..आशाराम बापू हुए कोरोना पोजटिव…अस्पताल में भर्ती..
रेप केस में दोषी करार दिए गए व राजस्थान की सेंट्रल जेल में बंद आसूमल थाऊमल हरपलानी उर्फ आशाराम बापू 80 वर्ष को कोरोना पॉजीटिव होने पर MGM कोविड सेंटर भेजा गया है। आपको बता दें कि आशाराम 2013 से जेल में बंद है और कोर्ट ने बलात्कार के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।