
दुःखद खबर…बस्तर टाइगर स्व.महेंद्र कर्मा के पुत्र व दिग्गज कांग्रेसी दीपक कर्मा का निधन..
बस्तर टाइगर व छग के पूर्व मंत्री शहीद महेंद्र कर्मा के पुत्र दीपक कर्मा का निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्हें रायपुर के एक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहाँ आज तड़के 3 बजे उनका निधन हो गया। वह विधायक श्रीमती देहुकी कर्मा के पुत्र थे।