
बरसात पूर्व नाला सफाई का महा अभियान वार्ड 48 से हुआ शुरू बोईरदादर में निगम आयुक्त और वार्ड पार्षद की उपस्थिति में गैंग लगाकर जब शुरू हुई सफाई अभियान ऐसे ……….पढ़े पूरी खबर
रायगढ़। बरसात पूर्व शहर के बड़े नालों की सफाई का काम नगर निगम ने शुरू कर दिया है। निगम प्रशासन ने नालों की सफाई का महा अभियान की शुरुआत आज वार्ड क्रमांक 48 बोईरदादर से प्रारंभ किया है। निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय और वार्ड पार्षद सुनीता महेश शुक्ला की उपस्थिति में दर्जन भर सफाई कर्मियों का गैंग लगाकर नाले की सफाई कराई गई।
बारिश शुरू होने के पहले शहर के सभी बड़े नालों की सफाई हो जिससे शहर में वर्षा जल का भराव न हो इसको लेकर बीते दिनों निगम कमिश्नर आशुतोष पाण्डेय ने शहर के सभी पार्षदों से वर्चुअल बैठक की थी। जिसमे पार्षदों ने अपने अपने वार्डों के नालों के कारण जल भराव की समस्या बताई थी। सभी पार्षदों के सुझाव व मांग को कलमबद्ध करते हुए कमिश्नर ने अपने कर्मचारियों से नालों की सफाई करने महा सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया था। शहर में दो दर्जन बड़े नाले हैं ऐसे में इनकी सफाई के लिए कार्य योजना तैयार की गई। जिसके बाद गुरुवार से वार्ड क्रमांक 48 बोईरदादर से इस महा सफाई अभियान की शुरुआत की गई। खुद निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डे अपने निगम कर्मचारियों के साथ बोईरदादर पहुंचे। जहां सफाई कर्मियों का गैंग लगाकर मालिपारा से नाले की सफाई शुरू की गई। आयुक्त ने पार्षद सुनीता महेश शुक्ला के साथ वार्ड के बड़े नाले का निरीक्षण भी किया। आयुक्त ने बताया कि इसके साथ ही शहर के सभी बड़े नालों की सफाई बारी बारी से की जाएगी।