
गुणवक्ता विहीन सड़को के निर्माण की जाँच में विधायक प्रकाश नायक सामने आए :- सुभाष पाण्डेय*
रायगढ़ से शशिकांत यादव
रायगढ़:- नगर निगम के पूर्व सभापति व भाजपा के वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने नगर निगम के क्षेत्र में विगत दिनों लॉक डाउन की अवधि में विभिन्न डामरीकृत सड़को का निर्माण जो गुणवक्ता विहीन किया गया है एवम स्टीमेट के आधार पर निर्माण कार्य नही किया गया उक्त सड़को की जाँच की मांग को लेकर महापौर एवम सभापति के मध्य परस्पर विरोधी बयान आ रहे है,चूँकि इन सड़कों के निर्माण के पूर्व विधायक प्रकाश नायक द्वारा भूमि पूजन एवम शिलान्यास किया गया,जिसकी लागत लगभग 3 करोड़ रुपये है,उक्त सड़को की निर्माण की गुणवक्ता की जाँच के लिए विधायक प्रकाश नायक स्वयं सामने आए चूँकि रायगढ़ की जनता की गाढ़ी कमाई नगर निगम को कर के रूप में प्रदाय की जाती है अतः रायगढ़ नगर की जनता को विधायक,महापौर व सभापति के मध्य की गुटबाज़ी से कोई लेना देना नही,जनता को निर्माण व विकास कार्य टिकाऊ एवम गुणवक्ता पूर्ण चाहिए,सुभाष पाण्डेय ने बताया कि पूर्व में विधायक निर्वाचन के बाद लोचन नगर में निर्माणधीन सड़को में शिकायत पर विधायक प्रकाश नायक तात्कालिक महापौर मधु बाई के कार्यकाल में आवश्यक हस्तक्षेप किये थे अतः कांग्रेस के कार्यकाल के निर्माणधीन सड़को पर भी तत्काल हस्तक्षेप करें मौन साधे ना रहे,पूर्व सभापति ने सड़को के निर्माण के पूर्व आयुक्त महोदय से तकनीकी अधिकारियों की उपस्थिति में निर्माण कार्य पूर्ण करने एवं अमृत मिशन योजना के भी पाइप लाइन विस्तार काम एवम सीमेंट कांक्रीट के कार्य को गुणवक्ता पूर्वक बनाये जाने की मांग किया था !