नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लोगो से 9 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार… मामला कोरिया का…
अनूप बड़ेरिया
SECL में नौकरी लगाने के नाम पर 3 लोगो से धोखाधड़ी कर 9 लाख का गबन करने वाले युवक को कोरिया जिले की खड़गवां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी श्रीकांत जायसवाल पिता शिवशकर जायसवाल उम्र 38 वर्ष निवासी पोडी बचरा शाना खडगवां के द्वारा विजय सिंह पिता स्व० लाल साय, उम 35 वर्ष निवासी भरदा थाना खड़गवां, महिपाल सिंह पिता स्व० अहिबरन सिंह उम 41 वर्ष निवासी भरदा व लालबहादुर पैकरा पिता विक्रांत पैकरा निवासी बसेलपुर थाना खडगवां से वर्ष 2015 में SECL में नौकरी लगवाने के नाम पर तीनों आवेदकों से तीन-तीन लाख रूपये मांगा।
फर्जी नियुुक्ति पत्र
तब पीड़ित विजय सिंह ने अपना जमीन बेचकर, प्रार्थी महिपाल सिंह ने अपनी सास से उधार लेकर व प्रार्थी लालबहादुर पैकरा ने अपने पिता जी से पैसा मांग कर सभी ने तीन-तीन लाख रूपये कुल 9 लाख आरोपी को दिये थे। आरोपी ने तीनो पीड़ितों को SECL में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी कर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया था। इसके बाद प्रार्थी गणों के द्वारा पैसा वापस करने को बोलने पर आरोपी के द्वारा चेक दिया था, जिसे आहरण हेतु बैंक में लगाने पर चेक बाउंस हो गया। जिसके बाद पीड़ितों की रिपोर्ट पर फरार चल रहे आरोपी श्रीकांत जायसवाल को धारा 420, 468, 471 के अंतर्गत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खडगवां विजय सिंह, सउनि अमर जायसवाल, आर० 385 विपेन्द्र देव सिंह, आर 468 बालकरण कुजुर, आरo 498 बृजेश काशी, का सराहनीय योगदान रहा।