
डा अजय गुप्ता को मातृ शोक ….ऐसी थी ललिता देवी किसी भी जरूरतमंद को नहीं होने देती निराश ……धर्म परायणता की थी मिशाल …
रायगढ़-/- रायगढ़ के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अजय गुप्ता की माता जी श्रीमति ललिता देवी गुप्ता धर्मपत्नी स्व सुरेश गुप्ता जी का आज दोपहर 2.20 बजे बैकुंठ गमन हो गया, वे 87 वर्ष की थी और पिछले 2 माह से बीमार थी. वो धर्म-परायण, दान पुण्य मे विश्वास करने वाली, गरीबों को हर संभव मदद करने वाली नेकदिल महिला थीं, जो पूरी उम्र दीन दुःखी लोगो की सेवा करती रहीं.
उनकी अंतिम यात्रा कल 20.05.2021,सुबह 6.00 बजे उनके निवास स्थान तपकरा मे होगी.
वो अपने पीछे 3 पुत्रों, 5 पुत्रियों सहित नाती, पोतों से भरा पूरा परिवार छोड गयी, भगवान उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे। सम्पूर्ण पत्रकार परिवार पुण्य आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
पेज 11 परिवार की तरफ से सादर नमन