
कोरिया पुलिस ने आम जनों के गुम 11 मोबाइल ढूंढ़ निकाले…1.50 लाख कीमत… सायबर सेल की सफलता… लोगो का पुलिस पर बढ़ा विश्वास…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया पुलिस ने पिछले 2 माह में गुम हुए 11 मोबाइलों को विभिन्न जगहों से ढूंढ निकाला है। जिनकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है। इन मोबाइलों को खोज निकालने में साइबर सेल की शानदार भूमिका रही है।

दरअसल पहले लोगो के मोबाइल गुम या चोरी हो जाते थे लोग पुलिस में महज दूसरी सिम निकालने के लिए औपचारिकता में जाकर सूचना दर्ज कराते थे। पुलिस भी इन मामलों में ज्यादा पड़ताल नहीं करती थी। लेकिन पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान मोबाइल की जितनी भी एफ आई आर की गई है लगभग सभी में पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से उन मोबाइलों को खोज निकाला है। इसी प्रकार हाल ही पिछले 2 माह में गुम 11 मोबाईल को भी एसपी चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर डीएसपी धीरेंद्र पटेल व एडिशनल एसपी मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने कड़ी मेहनत कर सायबर सेल टीम व मुखबिरों की मदद से बरामद किए। जिन्हें पुलिस कप्तान द्वारा सभी प्रार्थियों को बुला कर उन्हें वापस किया गया।

इस कार्रवाई में सिटी कोतवाली प्रभारी केके शुक्ला, प्रधान आरक्षक शशि भूषण, आरक्षक विमल जायसवाल, सजल जायसवाल, रामायण सिंह, नारायण नायक व सायबर सेल के प्रधान आरक्षक सुरेंद्र गुप्ता, आरक्षक अरविंद कौल का सराहनीय योगदान रहा है। एसपी ने इस सफलता के लिए पूरी टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की है।