
सरकार के अनुकम्पा नियुक्ति में उम्र के बंधन पर शिथिलता से फेडरेशन में हर्ष ……तृतीय वर्ग श्रेणी में बड़ी संख्या में मिलेगा लाभ …..सरकार के फैसले का फेडरेशन ने किया स्वागत ….पढ़े पूरी खबर क्या है
तृतीय श्रेणी पदों के अनुकम्पा नियुक्ति में सीमा बंधन हुआ शिथिल, कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन ने निर्णय का किया स्वागत
रायगढ़ .
छत्तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के कार्यकारी संयोजक शेख कलीमुल्लाह ने बताया की कोरौना काल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते करते अब तक हजार के करीब कर्मचारियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी है. यह सिलसिला दिन प्रतिदिन जारी है, भारी संख्या में शासकीय सेवकों की मृत्यु से व्यथित कर्मचारी -अधिकारी फेडरेशन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से तृतीय श्रेणी के पदों पर अनुकंपा नियुक्ति में प्रचलित 10% बंधन सीमा को हटाने की मांग लगातार करता रहा है. अंततः दिनांक 18.5.21 को छत्तीसगढ़ मंत्री परिषद की बैठक में तृतीय श्रेणी के पदो पर 10%बंधन सीमा को 31.5 .2022 तक शिथिल करने का निर्णय लिया है. छत्तीसगढ़ मंत्री परिषद के इस बहुप्रतीक्षित निर्णय का छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ ने स्वागत किया है.छत्तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संयोजक व राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश पटेल, कार्यकारी संयोजक व प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ,सचिव व शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ,कोषाध्यक्ष व छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ माधुरी त्रिपाठी ,छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष गोपाल नायक, छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज पांडे ,छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रवि गुप्ता ,छत्तीसगढ़ राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष भागवत कश्यप , राजस्व निरीक्षक संघ के अध्यक्ष मंधर गुप्ता,छत्तीसगढ़ डिप्लोमा अभियंता संघ के आरडी पटेल ,छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री नारायण त्रिवेदी ,छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिव शर्मा, छत्तीसगढ वन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर , छत्तीसगढ़ व्याख्याता संघ के अध्यक्ष नरेंद्र पर्वत, छत्तीसगढ़ वाहन चालक संघ के अध्यक्ष राम कुमार चौहान,छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा सहायक क्षेत्र अधिकारी संघ के अध्यक्ष पीसी साहू, छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक कल्याण संघ के सचिव आशीष रंगारी, छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ के अध्यक्ष आईसी मालाकार, छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संयोजक संघ के अध्यक्ष कार्तिक चौहान आदि ने कहा कि मंत्री परिषद के इस निर्णय से सैकड़ों शासकीय सेवकों के परिवारों को राहत मिलेगा और प्रदेश के कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा.कर्मचारी नेताओं ने मंत्री परिषद के इस निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है. कर्मचारी नेताओं ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी- अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा सहित सभी प्रांत अध्यक्षों को इस जायज मांग को पूरा करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है.