♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

निःशुल्क बस सुविधा के उपयोग हेतु परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड सहित परीक्षा से एक दिन पूर्व सुबह 11 बजे तक पहुंचना होगा एसडीएम ऑफिस बैकुंठपुर’ ’पंजीयन हेतु नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर अहिरवार से करना होगा संपर्क..

 

कोरिया/सीएम श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर कोरिया जिले से आईआईटीए जेईई तथा नीट की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए निःशुल्क वाहन की व्यवस्था कलेक्टर श्री एस एन राठौर के मार्गदर्शन में की गई है। सुविधा के उपयोग हेतु परीक्षार्थियों को परीक्षा से 1 दिन पूर्व सुबह 11 बजे तक जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित एसडीएम ऑफिस पहुंचना होगा। साथ ही एडमिट कार्ड अनिवार्य रूप से साथ में लाना होगा। 1 सितम्बर से आई0आई0टी, जेईई प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिले में परीक्षार्थियों के लिए 31 अगस्त को पहली बस जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित एसडीएम ऑफिस के पास से रवाना हुई। छात्राओं के साथ एक अभिभावक को भी यात्रा हेतु अनुमति होगी। बसों में सोशल डिस्टेंस का पालन करना एवं मास्क लगाना अनिवार्य है।
निःशुल्क व्यवस्था का लाभ लेने के लिए परीक्षार्थी अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र का नाम और मोबाइल नंबर के साथ पंजीयन करवा सकते हैं। कलेक्टर श्री राठौर ने अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार मोबाइल नंबर 8770613976 को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी है। जिला परिवहन अधिकारी श्री अरविन्द भगत मोबाइल नम्बर 9977251401 सहायक नोडल अधिकारी होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री संजय गुप्ता मोबाइल नंबर 9340206900 भी सहायक नोडल अधिकारी होंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close