♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की सराहनीय पहल …. नन्हे बच्चों के हौसलों को दिया पंख …..139 नन्हें बच्चों को इस तरह किया पुरुस्कृत …इस मौके पर बच्चों से यह भी कहा पढ़ें और बढ़ें 

 

रायगढ़।

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में शहर में एक कार्यक्रम आयोजित कर बीते रमजान माह में नन्हे रोजेदारों को सम्मानित कर उनके हौसलों को पंख दिया गया।

सामुदायिक भवन नयागढ़ी राजा पारा में प्रोग्राम का आगाज़ तिलावते कुराने पाक से मौलाना मेहंदी हसन साहब ने किया , मरहूमा जाहिदा खान, मुज्तबा साबरी ,शेख हमादुल्लाह,अब्दुल अरहान को शाने मिल्लत और शेख अमान साबरी को खिदमते खल्क का अवार्ड दिया गया और माहे रमजान में जिन नन्हे 139 बच्चों ने रोज़े रखे थे उनको नन्हे रोजेदार का मोमेंटो सर्टिफिकेट और तोहफा दिया गया।

इस प्रोग्राम में मेहमाने खुसूसी के तौर पे सदर जामा मोहम्मद आवेश,सदर मस्जिद गरीब नवाज़ हाजी शेख़ अब्दुल्लाह,नायब सेक्रेटरी लूथरा शरीफ कमेटी हाजी गुलाम रसूल खान,हाजी मुंशी मनियार, साबिक सदर मस्जिद गरीब नवाज़ हाजी शेख कलीमुल्लाह वारसी, साबिक सेक्रेट्री मस्जिद गरीब नवाज़ कलीम बक्स, गुलाम रहमान खान,हाजी मोहम्मद मोबिन, मौलाना मेहंदी हसन,हाफिज शेख अताउन्नबी,हाफिज मोहम्मद दानिश साबरी, मौलाना फैजुलबारी,शेख सुलेमान , शामशीर साबरी शामिल रहे।

रायगढ़ जिला अध्यक्ष गुलाम रिजवान खान की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में सचिव शेख फरीद साबरी, उपाध्यक्ष मोहम्मद अखलाक साबरी, उपाध्यक्ष गुलजार अहमद,सह सचिव नईम साबरी,हसन अली मानियार, मीडिया प्रभारी मोहसिन हसन साबरी,नासिर खान राजू भाई,शब्बीर अहमद,मोहम्मद ताज,अलीम कुरैशी,शेख न्यामतुल्लाह साबरी एवम टीम फाउंडेशन के साथ मंच संचालन आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के बिलासपुर संभाग अध्यक्ष शेख अतहर हुसैन ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close