
भाजपा नेताओं के खिलाफ FIR की मांग..थाने में दिया ज्ञापन..
सोनहत से शब्बीर
कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तथा बीएल संतोष के खिलाफ कोतवाली में लिखित शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
कांग्रेसियों ने इन चारों के खिलाफ सोशल मीडिया में कांग्रेस को बदनाम कर सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है। सोनहत कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की भी मांग की है।इस सबंध में सोनहत कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बीएल संतोष व स्मृति ईरानी सहित अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया में भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड में फर्जी मनगढंत व फेक न्यूज़ साझा कर देश में सम्प्रदायिक हिंसा फैलाने का प्रयास किया है। इनके खीलाफ कांग्रेस कमेटी सोनहत के द्वारा उक्त पदाधिकारियों के विरूद्ध आईपीसी व आईटी की प्रासंगिक धाराओं 124ए, 153ए, 295ए 298, 499, 503, 504, 505 के तहत एफआईआर दर्ज करवाने कोतवाली में आवेदन दिया गया है।
भाजपा अपनी नाकामी छिपाने का कर रही प्रयास ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में बीजेपी अपनी असफलता, अपनी नाकामियों को छिपाने इस प्रकार के घृणित कार्य कर रही है
वह झूठा मनगढं़त आरोप अपने अधिकृत ट्विटर और सोशल मीडिया के माध्यम से लगाकर कांग्रेस और कांग्रेसी के शीर्ष नेतृत्व को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं, इसका हम विरोध करते हैं और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने शिकायत दर्ज करा रहे