
कोरोना का वैक्सीन नही लगा तो नर्स से विवाद… फिर क्या पुलिस ने युवक को…मामला कोरिया का…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में हॉस्पिटल में ड्यूटी कर रहीं नर्स के साथ विवाद व अभद्र व्यवहार करने का दूसरा मामला सामने आया है। जिसमें कोविड का टीका अपनी मां को लगवाने पहुंचे युवक ने टीका न लगने पर नर्स के साथ मारपीट कर दी।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार 13 मई को सुबह 10:30 बजे खड़गवां क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्र सैदा में नर्स सोमिल ठाकुर पति रामप्रकाश ठाकुर 35 वर्ष में ड्यूटी कर रही थी। उसी वक्त आरोपी बसन्त सिंह 35 वर्ष अपनी मां को लेकर वैक्सीन लगवाने पहुंचा। तब नर्स ने बताया कि शासन द्वारा अभी वैक्सीन यहां उपलब्ध नही कराया गया है। जिस पर नाराज हो कर बसन्त नर्स से अभद्र व्यवहार और विवाद करते हुए टेबल में रखे दवाओं, रजिस्टर आदि को फेंक दिया। सूचना के बाद आज 25 मई को थाना प्रभारी विजय सिंह ने सरकारी कार्य मे बाधा डालने वाले आरोपी बसन्त सिंह को भादवि की धारा 294,506,353,186 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है।