
8 वि बरसी पर झीरम घाटी के शहीदों को धरमजयगढ़ कांग्रेसियों ने किया याद,…. नम आंखों से किया श्रद्धा सुमन अर्पित
@ शहीद नंदकुमार पटेल के आदर्शों को स्मरण कर दी श्रद्धांजलि,सिविल अस्पताल में फ्रंट लाइन कोरिया वारियर्स सहित मरीजों को बांटा गया फल ,मास्क व सेनेटाइजर।
असलम खान धरमजयगढ न्यूज़:-*आज ही के दिन 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सलियों द्वारा छत्तीसगढ़ के शीर्ष नेताओं का बर्बरता पूर्वक हत्या कर दिया गया था । इस हमले में शहीद होने वाले इन सभी शीर्ष नेताओं में स्वर्गीय शहीद नंद कुमार पटेल जी विद्या चरण शुक्ला जी महेंद्र कर्मा जी दिनेश पटेल जी सहित कुल 25 कांग्रेसि नेताओं की हत्या की गई थी।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार में प्रत्येक वर्ष 25 मई को इस दिन को याद करते हुए, शहीद दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया है । इसी तत्वाधान में धर्मजयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रितुराज सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में आज समस्त कांग्रेसियों एवं पदाधिकारियों द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुरूप सुबह 11बजे धरमजयगढ़ विधायक कार्यालय में उपस्थित होकर झीरम घाटी के सभी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मोन धारण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी गई.साथ ही स्थानीय सिविल अस्पताल में फ्रंट लाइन कोविड वारियर्स एवम मरीजों को फल ,मास्क ,सेनेटाइजर एवम जरूरत मंद नागरिकों को सुखा राशन आदि वितरण किया गया ।
साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण श्याम साहू ने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों की जल्द से जल्द पहचान कर गिरफ्तारी हो इसके लिए भी राज्य सरकार से निवेदन किया है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रितुराज सिंह ठाकुर,नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण श्याम साहू , जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल एल्डरमैन महेश जेठवानी,श्याम साहू,भवानी सोनी,पार्षद गगनदीप कोमल ,वरिष्ठ कांग्रेसी शिवेंद्र भारद्वाज ,स्थानीय पत्रकार शेख आलम ,ऋषभ देव तिवारी, घसियाराम बायसी,राफेल टोप्पो,रोहित यादव,अखलेश जेकब ,जानू सिदार, नेतराम गुप्ता , हेतराम राठिया ,मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।उक्ताशय की जानकारी ब्लॉक मिडिया प्रभारी कांग्रेस असलम खान रिजवी ने दी।