
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की यात्रा को लेकर कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह ….. सभी जिम्मेदार अपने – अपने तरीके से जुटे….. कल सुबह का इंतजार राहुल गांधी का होगा जोरदार स्वागत … इस स्थान पर होगी सभा …
शमशाद अहमद/-
रायगढ़ ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा विश्राम के बाद रविवार की सुबह 10 बजे से गांधी प्रतिमा स्थल से आरंभ होने वाली है। शहर में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर जबरदस्त माहौल बन चुका है। कांग्रेसी कल की तैयारी को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद हो चुके हैं। हर नेता अपनी अपनी जिम्मेदारी के तहत काम पर लगे हुए हैं। राहुल गांधी के साथ चलने वाले सहयोगियों पदयात्री आगे के कार्यक्रम को लेकर पूरे तरीके से तैयार हैं। वहीं कल के राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा की प्रभारी से लेकर प्रदेश स्तर और जिले के सभी नेताओं की पोजिशन बेहद टाइट है। पूरे मिनट टू मिनट के कार्यक्रम को लेकर यात्रा के रूट चार्ट के अनुसार उच्च स्तर से लेकर जिला स्तर के प्रभारी संयोजक जिम्मेदार अपनी अपनी जिम्मेदारियों को लेकर मुस्तैद हो कर रायगढ़ के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हुए हैं।
जिस तरह से अब तक की यात्रा के दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को मिल रहा है इसी तरह से कार्यक्रम के पड़ाव के विश्राम के बाद रायगढ़ से यह यात्रा पुनः अपने पूरे जोश में दिखेगी। रायगढ़ से होते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा खरसिया विधान सभा में प्रवेश करेगी। इस दौरान राहुल गांधी पैदल और खुली गाड़ी में नजर आएंगे।
गांधी प्रतिमा से राहुल गांधी की यात्रा शहर के निर्धारित मार्ग से होते हुए गुजरेगी। स्टेशन चौक से सत्तीगुड़ी चौक से घड़ी चौक जन नायक रामकुमार अग्रवाल चौक, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जन नायक चौक पहुंचेगी जहां राहुल गांधी सभा को संबोधित करेंगे। ढीमरापुर मार्ग से होते हुए नहरपाली मोनेट पहुंचेगी। दोपहर भोजन के बाद खरसिया विधान सभा में चपले चौक से यात्रा पुनः आरंभ होगी। चपले चौक से यात्रा आरंभ होकर चोढा बोतल्दा पलगढ़ा होते हुए यह यात्रा सक्ति प्रवेश करेगी।