कलेक्टर की प्रेरणा से सीईओ ने भी हेलमेट पहन कर वाहन चलाने वाले चालक को किया सम्मानित..

अनूप बड़ेरिया
कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले दुपहिया वाहन चालकों के अलावा यातायात के नियमों का पालन करने वाले सालों को बीच सड़क पर सम्मानित किए जाने की लगातार पहल के बाद अब अन्य अधिकारी व संगठनों के भी यातायात के नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को सम्मानित यह जाने से आम लोगों में हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। हाल ही में श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा भी इससे वाहन चालकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया था।

कुछ इसी प्रकार मंगलवार को टीएल बैठक में जाने के पूर्व जनपद पंचायत के सीईओ सीएस शर्मा ने हॉस्पिटल तिराहा के पास हेलमेट पहनकर वाहन चला रहे कोपेन देकर सम्मानित किया और उन्हें अन्य लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने को भी कहा।
कलेक्टर ने कहा कि जिले में हेलमेट पहने व्यक्तियों को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने अधीनस्थ हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने को कहा है।