♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के बैनर तले कोरोना से जंग जीतने वाले वारियर्स का किया गया सम्मान

 

*असलम खान धरमजयगढ़ ब्यूरो* :-स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के ब्लाक समंवयक एवं एमटी द्वारा कोरोना नामक महामारी से जंग जीतने वालो का सम्मान किया गया ।बता दें विकास खण्ड धरमजयगढ के स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम अंतर्गत कोरोना से बचाव के लिए ब्लाक भर में स्वास्थ्य सलाह देने वाले स्वास्थ्य पंचायत समंवयक सुश्री हेमेश्वरी बेहरा व श्रीमती सुकवारो साहू निष्ठा पूर्वक अपने कार्य निभाने के दौरान कोरोना संक्रमित हुए थे ।वहीं तीनों एमटी हरिशंकर गुप्ता, जुलेता, और पवन राठिया भी संक्रमित हो गए थे।

जिन्होने होमआईसोलेशन में रहकर कोरोना जैसे खतरनाक महमारी से जंग जीतने में कामयाबी हासिल की। इसी खास वजह से इनके साहस ,हिम्मत और बीमारी से लड़ने के जज्बे को सलाम करते हुए,स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा इनका सम्मान किया गया।

बताना लाज़िमी है की स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सलाह जो मितानिन कार्यक्रम के द्वारा एक- एक व्यक्ति को परिवार भ्रमण के दौरान दिया जाता है, सारा का सारा बचाव उपाय करते हुए कोविड -19के सभी नियमों का पालन करते हुए ये कोरिया वारियर्स अपने फर्ज से इनके कदम नहीं डिगे।
कोरोना संक्रमित होने के बाद बहुत सारी स्वास्थ्य समस्याओ का सामना करने के बाद इन्होंने आखिरकार कोरोना से जंग जीत ही लिया।
जिन्हे मितानिन कार्यक्रम के ब्लाॅक समन्वयक श्रीमती कलिस्ता एक्का व सभी मास्टर ट्रेनर्स साथियो ने नई जिन्दगी मिलने पर ईश्वर को धन्यवाद देते हुए इन पांचो साथियो को साल और गुलदस्ता से स्वागत किया गया। वहीं स्वास्थ्य मितानिन कार्यकर्ताओ क्षेत्र से कई महान् व्यक्तियो व सामाजिक राजनीतिक व्यक्तियो जिन्होंने कोरोना से जंग हारकर अपनी जान गंवा बैठे।
उनकी आत्मा शांति के लिये कुछ पल मोन धारण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
इस सम्मान कार्यक्रमअवसर पर मितानिन कार्यक्रम के जिला समन्वयक वंदना गुप्ता जी एवं नरेन्द्र बैद्य जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close