♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रेत उत्खनन के विरोध में ग्रामीणों ने किया जल सत्याग्रह आंदोलन सत्ता बदली पर जारी है रेत की तस्करी

रेत उत्खनन के विरोध में ग्रामीणों ने किया जल सत्याग्रह आंदोलन

सत्ता बदली पर जारी है रेत की तस्करी

राजनीतिक रसूखदारों के खिलाफ बेबस प्रशासन

 

लाश वही है कफ़न बदल गया का इससे अच्छा उदाहरण और क्या हो सकता है कि छग राज्य मे शासन व सत्ता बदल जाने के बाद भी  वनांचल विकासखंड भरतपुर जनकपुर के ग्राम पंचायत हरचोका मे बहने वाली सरहदी जीवनदायिनी मवई नदी से रेत का अवैध उत्खनन व तस्करी बदस्तूर जारी है। 

इसी उत्खनन के  विरोध मे बुधवार को कोरिया जिला पंचायत सदस्य  रविशंकर सिंह कंवर के नेतृत्व मे ग्राम हरचोका, घुघरी, घोरधरा के आधा सैकड़ा महिलाओं व ग्रामीणों ने मवई नदी मे एकत्रित होकर जल सत्याग्रह आन्दोलन करते हुए एसडीएम के नाम तहसीलदार भरतपुर मनमोहन प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंप जीवनदायिनी मवई नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश मे ले जाकर बिक्रीे करने पर रोक लगाने की मांग किए हैं।

कांग्रेस सरकार आते ही बन्द रहा 6 माह खनन

उल्लेखनीय है कि वर्ष भर पूर्व भाजपा शासन काल मे कोरिया जिले का दूरस्थ वनांचल विकासखंड भरतपुर जनकपुर क्षेत्र मे बहने वाली मुख्य जीवन दायिनी बनास नदी, ओदारी नदी, नेउर नदी, मवई नदी, सिंघौर नदी को लीज मे देकर मशीनो के द्वारा दिन रात रेत का उत्खनन कर राज्य के बाहर ले जाने का ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जा रहा था, राज्य मे आचार संहिता लगने व शासन सत्ता बदल जाने के बाद लगभग छः माह तक क्षेत्र से रेत का उत्खनन बंद हो गया था।  वनांचल क्षेत्र के जीवन दायिनी नदियों से रेत का कारोबार बंद होने से क्षेत्र के ग्रामीणों ने राहत की सांस लेते हुए जगह जगह राज्य की कांग्रेस सरकार की सराहना करते हुए नहीं थक रहे थे। 

लोकसभा चुनाव के बाद फिर शुरू हुआ अवैध कारोबार

लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के कुछ दिनों बाद से ही रेत माफिया सक्रिय होकर प्रतिबंध के बावजूद वनांचल क्षेत्र के कई जीवन दायिनी नदियों से रात के अंधेरे मे चोरी छिपे रेत का अवैध उत्खनन कर मध्य प्रदेश के रीवा,सतना, सीधी, शहडोल आदि शहरों सहित उत्तरप्रदेश मे भेजकर ऊंचे दामो पर बिक्रीे करने लगे, जिससे शासन की लाखों रुपए की राजस्व की हानि हो रही है और जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी हाथ पर हाथ रखकर मूकदर्शक बनकर बैठें हैं। 

जल सत्याग्रह की हो गयी शुरुआत

जीवन दायिनी नदियों से रेत का  अवैध कारोबार को रोकने क्षेत्र के ग्रामीणों ने एसडीएम भरतपुर, तहसीलदार भरतपुर सहित पुलिस थाना जनकपुर मे लिखित आवेदन प्रस्तुत कर क्षेत्र के जीवन दायिनी नदियों से रेत का अवैध उत्खनन पर रोक लगाने की मांग करने के बावजूद अवैध रेत उत्खनन बदस्तूर जारी रहने से जिला पंचायत सदस्य रविशंकर सिंह कंवर के नेतृत्व मे क्षेत्र के ग्रामीणों ने स्वयं मोर्चा खोल दिए। इसी कड़ी मे बुधवार को सरहदी ग्राम पंचायत हरचोका मे मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य को अलग करने वाली मवई नदी मे रविशंकर सिंह कंवर के नेतृत्व मे ग्राम हरचोका, घुघरी, घोरधरा के लगभग 50 से अधिक महिलाओं व ग्रामीणों ने एकत्रित होकर नदी मे उतरकर जल सत्याग्रह आन्दोलन करते हुए रेत उत्खनन बंद करने को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार भरतपुर को ज्ञापन सौंपा। 

खत्म हो सकता है जीवनदायिनी नदियों का अस्तित्व

उल्लेखनीय है कि वनांचल क्षेत्र के ग्राम हरचोका, हरदी, चरखर, घोरधरा, घुघरी, ताल, बेलगांव, पतेराटोला, ददरी, माड़ीसरई, चिड़ोला, पड़री, कुंदौर, मेंहदौली, बरछा,  बड़वाही व अन्य कई गांव के ग्रामीणों के लिए मवई नदी जीवनदायिनी नदी है। और रेत तस्करों द्वारा इन दिनो प्रतिबंध के बावजूद रात के अंधेरे मे बड़ी-बड़ी पोकलेन मशीन द्वारा पानी की बहाव से रेत निकालने की वजह से जलीय जीव जन्तु को नुकसान पहुंच रही है साथ ही पानी का बहाव मे बदलाव आने से नदियों का आस्तित्व ही समाप्त हो रहा है।

राजधानी रायपुर से जुड़े हैं तार

बताया जाता है कि कोरिया जिले में चल रहे हैं इस अवैध कारोबार के तार राजधानी रायपुर से जुड़े हुए हैं। जिसमें एक कद्दावर नेता शामिल हैं वहीं सूत्रों के मुताबिक बिचौलिया का काम मध्य प्रदेश के सीधी व शहडोल के व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है। 

मिल चुकी है धमकी

कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के एक पत्रकार द्वारा इस संबंध में जब खबर का प्रकाशन किया गया था तो उक्त पत्रकार को धमकी भी दी गई थी।

बेबस अधिकारी की सुने:-

“ऊपर से दबाव के कारण रेत तस्करों पर कार्यवाही करना संभव नहीं हो पा रहा है।”

मनमोहन प्रताप सिंह

तहसीलदार,भरतपुर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close