नशा मुक्ति मंच “निदान” ने नशे के कारोबारियों का गिराया तीसरा विकेट
ड्रग सप्लायरों को आल आउट करने फील्डिंग चुस्त
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुठपुर में नशा मुक्ति के खिलाफ निदान संस्था द्वारा चलाई जा रही मुहिम का असर अब पूरे जिले में देखने को मिल रहा है। इस मुहिम को जिला व पुलिस प्रशासन के अलावा आम जनता का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है। यही वजह है कि निदान के मुखबिर हर जगह फैल गए हैं। इन्ही मुखबिर टीम की वजह से गुरुवार को निदान ने नशे के सौदागरों का तीसरा विकेट गिरा दिया। जिस प्रकार निदान की फील्डिंग जारी है वह दिन दूर नही जब इन सौदागरों की पूरी टीम जिले से आल ऑउट हो जाएगी और जिला नशा मुक्त होने की ओर अग्रसर हो जाएगा।
गुरुवार को निदान के प्रमुख संजय अग्रवाल, मनोज गुप्ता व विपिन बिहारी जायसवाल को मुखबिर से सूचना मिली कि आज पटना क्षेत्र के टेंगनी में अवैध मेडिकल ड्रग को खपाने की तैयारी है। सदस्यों ने इसकी सूचना पटना थाना प्रभारी रविन्द्र अनन्त को दी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबन्दी कर टेंगनी निवासी इस्ताक अली पिता नूर मोहम्म्द अली उम्र 23 जो टेंगनी मेन रोड में एक थैला में कुछ नशीली दवाई रखकर अवैध रूप से बिक्री करने के उद्देश्य से पैदल जा रहे संदेही इस्साक के कब्जे से 19 नग रुकोफ सिरप तथा 360 नग इस्पाजमो कैप्सूल कीमती 4195 रुपये बरामद किया गया। मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा परीक्षण करा कर आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया।
यह पटना पुलिस द्वारा नशीली दवा के अवैध विक्रेताओं के विरुद्ध लगातार पांचवी कार्यवाही है।
आरोपी के खिलाफ धारा 21 (ब ) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत,सहायक उप निरीक्षक सतेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक अजय बघेल ,आरक्षक रामप्रकाश तिवारी, विद्या नंद, महिला आरक्षक सविता बेक, एवं निदान संस्था बैकुंठपुर की भूमिका सराहनीय रही।