♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

हालाहूली सचिव का सरपंच ने सीईओ जिला पंचायत से कूटरचना कर लाखों रुपये निकालने की शिकायत ………कूटरचना कैसे किया जांच में हकीकत आये सामने ….इसकी होनी चाहिए जांच ….पढ़े खबर

कूटरचित प्रस्ताव व सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर लाखो रुपये आहरण करने वाले सचिव पर हो कड़ी कार्यवाही,
जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंप कर किया जांच की मांग,

रायगढ़।
जनपद पंचायत खरसिया अंतर्गत ग्राम पंचायत हालाहुली के वर्तमान सचिव श्री गनपत कुर्रे द्वारा ग्राम पंचायत के पारित प्रस्ताव में कूटरचना कर एवं चेक में सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर नियम विरुद्ध लाखो रुपये बैंक से आहरण करने का मामला सामने आया हैं। जिसका सरपंच, उपसरपंच एवं पांचों द्वारा जिला के कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत के समक्ष लिखित शिकायत प्रस्तुत कर सचिव गनपत कुर्रे को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए 420 के तहत पुलिसिया कार्यवही करने का मांग किया है। ग्राम पंचायत हालाहुली के सरपंच श्रीमती धनेश्वरी सिदार, उप सरपंच दीपेश राठौर, पंच अनूप सिदार, श्रीमती यशोदा सिदार, श्रीमती देवकुमारी सिदार, निर्मल सिदार, फिरतीन सिदार, मंगली सिदार, श्रीमती कामनी राठौर, विजय प्रभा आदि ने बताया कि जब से सचिव के रुप में श्री गनपत कुर्रे की पदस्थापना ग्राम पंचायत में हुआ है तब से विवादों में रहा हैं। उदासीनता और लापरवाही इतनी है कि ग्राम पंचायत में अपना ड्यूटी करने नही आता। मनमाना कार्य करता है, जनता व जनकल्याण के कार्यो से कोई मतलब नही रहता। हद तो तब हो गई जब ग्राम पंचायत के पारित प्रस्ताव में कूटरचना कर एवं चेक में सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर 30.03.21 को चेक क्रमांक 281291 द्वारा 2 लाख रु एवं दिनाँक 13.04.21 को चेक क्रमाक 281292 द्वारा 1 लाख 50 हजार कुल 3 लाख 50 हजार रुपये का फर्जी आहरण बैंक से कर लिया। जिसका सरपंच को जैसे ही पता चला, बैंक से चेक, खाता स्टेटमेंट, प्रस्ताव की कापी का मांग किया गया जिसमें सचिव का फर्जीवाड़ा स्पस्ट और साफ हो गया। जिसकी लिखित शिकायत कर सचिव के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही का मांग किया गया हैं।

वर्सन
पूर्व सचिव हमेशा कोई भी जानकारी मांगने पर तत्काल देता था लेकिन अभी जो सचिव है वह कोई जानकारी नहीं देता बल्कि उल्टा मेरे खिलाफ जिला पंचायत सीईओ से शिकायत किया कि सरपंच काम करने नहीं देती है औऱ घर बुलाकर पैसों की मांग करने का आरोप लगाया। मेरे को शक होने पर मैं करारोपण अधिकारी से मुलाकात कर जानकारी ली उसके बाद बैंक से स्टेटमेंट निकलवाया तब पता चला कि सचिव द्वारा किस तरह से फर्जी कूटरचना कर भारी भरकम राशि निकाल ली गई है। तब मेरे द्वारा लिखित में सीईओ जिला पंचायत को शिकायत कर जांच की मांग की गई है।
धनेश्वरी आनंद सिदार
सरपंच हालाहुली, खरसिया

वर्सन
इस सम्बंध में शिकायत प्राप्त हुई है इसकी जांच कराई जाएगी।
रवि मित्तल
सीईओ जिला पंचायत रायगढ़

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close