
ट्रेलर मालिक संघ पहुंचे नावापाली विधायक से किया मुलाकात ……डॉ नायक को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि …..और ….पढ़े ख़बर
रायगढ़ ट्रेलर मालिक संघ ने डॉ.नायक को दी श्रद्धांजलि
रायगढ़।रायगढ़ ट्रेलर मालिक संघ ने पूर्व मंत्री स्व.डॉ.शक्राजीत नायक को श्रद्धांजलि दी है।बुधवार को उनके बरमकेला स्थित गृहग्राम नावापाली पहुँच कर ट्रेलर मालिक संघ के सदस्यों ने दिवंगत डॉ.नायक के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।इस दौरान उन्होंने दिवंगत डॉ.नायक के परिवार वालों से मुलाक़ात कर शोक संवेदना व्यक्त की।स्व.डॉ.नायक के सुपुत्र विधायक प्रकाश नायक व जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक सहित परिवार के अन्य लोगों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और इस दुख को सहन करने के लिए शक्ति प्रदान करने ईश्वर से प्रार्थना की।ट्रेलर मालिक संघ से प्रमुख रूप से मनीष सोलंकी भाजपा नेतासुरेंद्र बंसल, सतीश चौबे, बजरंग पटेल, संजय अग्रवाल, पल्लू बेरीवाल, शंकर अग्रवाल, दीपक बापोडिया, नितिन शर्मा, अभिषेक, सीतराम पटेल, आशीष गोयल उपस्थित थे।