जिला अधिवक्ता संघ पहुंचे नावापाली दिवंगत डॉ नायक को अर्पित किया श्रद्धासुमन ………. इन्होनें कहा कहा कि डॉ नायक सुचिता की राजनीति के प्रवर्तक थे वे हमेशा… . पढ़े खबर
रायगढ़ ।
जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पांडेय सहित शासकीय अधिवक्तागण व वरिष्ठ अधिवक्ताओ द्वारा छत्तीसगढ राज्य के पूर्व मंत्री स्वर्गीय डॉ शक्रजीत नायक को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके गृह ग्राम नवापाली पहुँच कर उनके छाया चित्र् पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और साथ ही साथ उनके पुत्र रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व कैलाश नायक जिला पन्चायत सदस्य से मिलकर उन्हें सान्त्वना प्रदान किया पाण्डेय ने कहा कि डॉ नायक सुचिता की राजनीति के प्रवर्तक थे वे हमेशा अपने क्षेत्र की जनता की भलाई व तरक्की लिए सदैव तत्पर रहते थे उनकी जो बात मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करती थी की वो अपने प्रत्येक कार्यकर्त्ता के लिये अपनी पूरी ऊर्जा लगा देते पर अपने कार्यकर्त्ता को कभी मायूस नहीं होने देते थे उनका जाना रायगढ़ जिले के लिए ही नहीं वरन पूरे राज्य के लिए व कांग्रेस पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है जिसका निकट भविष्य में भरपाई हो पाना संभव नहीं है
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता अभिजीत मल्लिक पूर्व लोक अभियोजक अनिल श्रीवास्तव ,अति.शासकीय अधिवक्ता देवेंद्र पांडेय लोकनाथ नन्दे अनूप साव सुरेन्द्र थवाईत किशोर थवाईत आदि उपस्थित रहे