
सिस्टम बनाने वालो के नाम एक पाती…..मैं तो बोलता हूं 24 घंटे का व्यापार होना चाहिए हर दुकान खुला होना चाहिए कोरोना काल मे….–दिनेश गोरख
इससे एक फ़ायदा होगा लोग अपने मुताबिक़ घर से निकल के अपनी ज़रूरत का समान आराम से लेकर आ सकते है बग़ैर भीड़भाड़ के…..
दुकानदार भी अपनी क्षमता के मुताबिक़ दुकान खोले दिन और रात व्यापारी को चोरी चमारी लुट पाट का खतरा भी नही रहेगा पुलिस तो 24 घंटे तैनात है चौक चौराहों मे
अभी क्या होता है एक टाईम लिमिट मे दुकान खुलता है तो लोग हड़बड़ी मे बग़ैर सोशल डिस्टेन्शिंग के दुकानों मे भीड़ बढा देते है जिससे वायरस फ़ैलने का खतरा और बढ जाता है
जब मांग ज़्यादा हो और पुर्ति कम हो तो स्वाभाविक है वस्तुओं के दाम बढेंगे पर अगर मांग कम हो तो दाम भी कंट्रोल मे रहेंगे और ये संभव है केवल 24 घंटे का खुला व्यापार से ….
पर शायद ये वास्तविक रूप से धरातल पर हो सके ये मुझे नही लगता किंतु अगर हो पता तो सोचिए कितना आसान हो जाता सबका जीवन चाहे विक्रेता हो या क्रेता ।