♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

धोखाधड़ी का फरार आरोपी ठेकेदार रविशंकर गुप्ता गिरफ्तार, लैलूंगा पुलिस भेजी रिमांड पर*…. लैलूंगा पुलिस द्वारा वर्ष 2017 में शासकीय कार्य में फर्जी बिल पेश कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले फरार आरोपी ठेकेदार रवि शंकर गुप्ता को आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

रायगढ़-/-मिली जानकारी के अनुसार थाना लैलूंगा के अपराध क्रमांक 24/2017 धारा 420, 467, 468, 471, 120(B), 34 भादवि के प्रार्थी राजकुमार अग्रवाल पिता किशन लाल उम्र 58 वर्ष सा0 RTI कार्यकर्ता चक्रधरनगर बस स्टैण्ड राधे मार्केट रायगढ द्वारा एक टाईपशुदा आवेदन कर विकास खण्ड लैलूंगा के ग्राम आमापाली में लघु सिचाई तालाब निर्माण 2013 में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी लम्बोदर सिंह, ठेकेदार *रविशंकर गुप्ता पिता झसकेतन गुप्ता उम्र 30 वर्ष साकिन तेन्दुभाठा थाना घरघोडा* के द्वारा फर्जी बिल तैयार कर ग्राम आमापाली लघु सिचाई तालाब में मुरूम ढुलाई को लेकर रकम 1,20,825 रूपये का भुगतान भूमि संरक्षण अधिकारी लम्बोदर सिंह बैस द्वारा किया गया है । इनके द्वारा प्रस्तुत देयक में ट्रैक्टर बताया गया था जबकि वह ट्रैक्टर न होकर डबल एक्सल ट्रेलर तथा स्कार्पियो वाहन के नम्बर थे । आरटीओ से जानकारी लेकर जांच करने पर ठेकेदार रविशंकर गुप्ता के द्वारा शासकिय कार्य कराये जाने के एवज में शासकीय भूमि संरक्षण अधिकारी के साथ मिली भगत कर आपसी षडयंत्र कर फर्जी बिल प्रस्तुत कर शासकीय राशि का दुरूपयोग कर सदोष लाभ अर्जित किया गया । आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । आरोपी लम्बोदर सिंह बैस का ‍विवेचना के दरम्यान गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था । आरोपी रविशंकर गुप्ता फरार था । आरोपी के मोबाइल नम्बर के जरिए सायबर सेल स्टाफ द्वारा आरोपी को ट्रेस कर थाना प्रभारी को सूचित किया गया । टीआई एलपी पटेल के निर्देशन पर आरोपी को उप निरीक्षक जेपी बंजारे एवं आरक्षक आनंद निराला द्वारा गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close