हुआ प्रमोशन::कुम्भकर्ण राजवाड़े बने सब इंस्पेक्टर.. कोरिया से 2 की पद्दोन्नति… SP ने स्टार लगा दी बधाई…
कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाने में पदस्थ ASI कुम्भकर्ण राजवाडे पद्दोन्नति पाकर अब सब इंस्पेक्टर बन गए हैं। DGP ऑफिस से आदेश के बाद कोरिया पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह व अडिशनल एसपी मधुलिका सिंह ने कुम्भकर्ण राजवाडे को स्टार लगा कर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
वहीं कोरिया जिले से खोंगापानी चौकी प्रभारी ASI सुबल साय सिंह भी प्रमोशन पाकर उप निरीक्षक बने हैं।