पदोन्नति में आरक्षण लागू करे सरकार अन्यथा होगा उग्र आंदोलन … अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए पदोन्नति में आरक्षण पर रोक से समाज का एक बड़ा वर्ग शासकीय सेवा मे …..पढ़े पूरी खबर
रायगढ़।
अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए पदोन्नति में आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर आज प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला रायगढ़ ने कलेक्टर के अनुपस्थिति में अपर कलेक्टर आर ऐ कुरुवंशी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सतनामी समाज का आरोप है कि पदोन्नति में आरक्षण लागू नही करने से समाज का एक बड़ा वर्ग पिछड़ रहा है। यदि इस मामले में सरकार के द्वारा गम्भीरता नही दिखाई जाती है तो आगे चलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज रायगढ़ जिलाध्यक्ष लीलाधर बानू खूंटे ने बताया कि राज्य सरकार सभी विभागों में बड़े पैमाने पर पदोन्नति का आदेश जारी कर रही है। लेकिन वर्तमान में अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों को पदोन्नति के लाभ से वंचित रखा जा रहा है जिसके कारण उक्त वर्ग के लोगों को भारी नुकसान हो रहा है । जो कि सरकार की उदासीनता को दर्शाता है। जिसका खामियाजा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने सरकार की उदासीनता के विरोध में 8 से 12 जून तक प्रदेश स्तर में अभियान चलाने का निर्णय लिया है। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर सरकार अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग कर्मचारियों के हित के लिए निर्णय नही लेती है तो अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के सभी सामाजिक संगठनों एवं कर्मचारी संगठनों के सहयोग से उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से रायगढ़ जिलाध्यक्ष यूथ लीलाधर बानू खूंटे, ग्रामीण जिलाध्यक्ष मोहन कुर्रे,अनिता ओगरे सलाहकार, जिला कोशाध्यक्ष वार्ड नं 36 पार्षद विनोद महेश, शहर अध्यक्ष प्रदीप श्रृंगी, शहर कोशाध्यक्ष प्रदीप मिरी ,विधि प्रकोष्ठ राजेश जाटवर, शशिभूषण आदि उपस्थित रहे।