खरसिया के ग्राम महुआपाली में सरपंच की सह में हो रहा है घटिया नाली का निर्माण* *जनता कांग्रेस जोगी ने जिला कलेक्टर से की घटिया नाली निमार्ण पर जल्द कार्यवाही की मांग*
रायगढ़-/-बाबा गुरु घासीदास चौक से स्वरागीय लाला राम कुर्रे के घर के सामने में बन रहे टेढ़ी मेढ़ी घटिया नाली के निमार्ण में हो रही है जम कर धांधली के खिलाफ जनता कांग्रेस जोगी के यूवा नेता कमलेश लहरे ने भरी हुंकार अपने साथियों के साथ ग्राम महुआपाली में बन रहे घटिया नाली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है कलेक्टर रायगढ़ से लिखित में की शिकायत कर जल्द कार्यवाही की मांग की है कमलेश लहरे के साथ में ज्ञापन देने वाले महुआपली जोगी कांग्रेस के देव कुरे गुरुदेव जोहले प्रिंश भाई दिलीप राठिया रमेश राठिया शिव राठिया आनंद पटेल संजय पटेल मोहित पटेल सूरज कुमार अंशु कुमार रात्रे ने भी ग्राम सरपंच के सह पर घटिया नाली बनाने वाले ठेकेदार के ऊपर भी जिले के ईमानदार कलेक्टर श्री भीम सिंह जी से जांच कर सभी दोषी वेक्तियों के ऊपर कार्यवाही की मांग की है महुआपाली के जोगी कांग्रेस के यूवा नेता कमलेश लहरे ने मीडिया को बताते हुऐ गांव के सरपंच के ऊपर ये भी बड़ा आरोप लगाया है की पिछले कई सालों से गांव के लोग अपने अपने पारा गली मोहल्ले का विकाश कार्य करवाने के लिऐ सरपंच को बोल चुके है जिनमें से एक सतनामी पारा राठिया पारा पैटल पारा में नाली सड़क लाईट बिजली के कार्य निर्माण की मांग करते आ रहे है लेकिन आज तक ग्राम सरपंच ने इस और ध्यान नही दिया है गांव के विकाश कार्य की ग्राम सरपंच ने हमेशा अनदेखी करते आ रहा है जिस जगह पर सरपंच की सह पर अभी वर्तमान में घटिया नाली बनाया जा रहा है इस जगह पर अभी कुछ ही साल कॉलोनी बिल्डिंग बने है कोई खरसिया शहर से आ जमीन लेकर बसा है तो कोई दूसरे प्रदेश हरियाणा से आ कर बसा तो कोई दूसरे गांव से आ कर बसा है यहां पर कई बहार के लोग अभी अभी आकर अपना नया घर बना के निवास कर रहे है इसी जगह पर अभी घटिया नाली निर्माण का कार्य जोर जोर से बेधड़क चल रहा है महुआपाली गांव के अन्य गली मुहल्ले का विकाश कार्य नहीं करवाने वाले सरपंच की भाजपा कांग्रेस के ठेकेदार से मिली भगत ने ये साबित कर दिया है की गांव के पुराने गली मुहल्ले का विकाश कार्य नहीं होगा और जो लोग कल के बाहर से आ कर नए नए कालोनी बना कर बिल्डिंग बना कर के बसे है ऐसे बहार के आय हुऐ लोग सरपंच के प्रिय रिश्तेदार बन चुके है महुआपली गांव के सरपंच के द्वारा गांव के अन्य गली मुहल्ले की अनदेखी कर गैर जिमेदाराना तरीकों से किए जा रहे घटिया नाली निर्माण से भी गांव के लोग नाराज है गांव में तरह तरह की सरपंच के खिलाफ बातें खुल कर हो रही है जिस पर हम सभी ने भी आज जिला कलेक्टर महोदय जी से मांग की है की ऐसे दोसी सरपंच ठेकेदार दोनो के ऊपर जांच कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की महान कृपा करें