♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आखिरकार रायगढ़ में स्थित उद्योग और कोल ट्रांसपोर्टर क्यों नहीं देते डीजल एक्सीलेंसन की राशि वाहन मालिकों ने जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, उद्योगों, ट्रांसपोर्टरो से लगाई मदद की गुहार

रायगढ़-/-आज जहां सभी व्यापार की हालत इस आर्थिक मंदी में खराब पड़ी हुई है वहीं रायगढ़ में ट्रेलर वाहन व्यवसाय भी इससे कहीं भी अछूता नहीं है। ट्रेलर मालिकों द्वारा मार्च माह से जिला प्रशासन, स्थानीय उद्योग एवं रायगढ़ के कोल ट्रांसपोर्टरों से लगातार ज्ञापन, पत्राचार, संवाद एवं बैठक के काफी लंबे संघर्ष के बाद मार्च माह से कोल ट्रांसपोर्टर और गाड़ी मालिकों के बीच में आपसी सहमति से एक आदर्श भाड़ा एक बर्ष के लिए तय हुआ था और उसमें दोनों पक्ष की सहमति से तत्कालीन डीजल का मूल्य जो कि 88 रुपये था उस पर भाड़ा तय हुआ था जो कि अप्रैल 2022 अर्थात एक वर्ष के लिए लागू होगा। भाड़ा के विषय में एक वर्ष तक किसी भी प्रकार की बातचीत नही होगी और यह परस्पर लागू रहेगा और इस बीच यदि डीजल 88 रुपये से दो रूपया बढ़ता है तो दोनों पक्ष की सहमति से जो यूनियन भाड़ा तय हुआ है उस पर डीजल एस्केलेशन की राशि को जोड़कर हर ट्रेलर वाहन मालिकों को भाड़ा में जोड़कर दे दिया जाएगा। वाहन व्यवसायी नितिन शर्मा, गुलाब अग्रवाल, दामोदर वीरेन्द्र सिंग, कुलदीप छाल, दीपक बापोडिया, आकाश अग्रवाल, बबलू पटनायक, राकेश सिंघानिया, ककीर मोहन ने सामूहिक विज्ञप्ति जारी करते हुए आगे कहा कि विगत 5 मई से लगातार डीजल के मूल्यों में वृद्धि हो रही है और अब तक लगभग आठ रुपये की वृद्धि हो चुकी है परन्तु इस विषय पर रायगढ़ के कोल ट्रांसपोर्टरो द्वारा किसी भी प्रकार की डीजल वृद्धि की राशि वाहन मालिकों को नहीं दी जा रही है जिससे कि वाहन मालिक अत्यंत परेशान है और उसके द्वारा लगातार ट्रांसपोर्टरों से गुहार लगाई जा रही है पर वह अपने वादे से न मुकरे। परन्तु ट्रांसपोर्टरो द्वारा किसी भी प्रकार का वाहन मालिक को डीजल के एस्केलेशन राशि के लिए कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जा रहा है। इससे तो ऐसा लगता है कि स्थानीय उद्योगों द्वारा हो सकता है कि कोल ट्रांसपोर्टरो को डीजल एस्किलेशन नही दिया जा रहा होगा। और यदि उद्योगों द्वारा डीजल एस्केलेशन की राशि दी रही है तो ट्रांसपोर्टर द्वारा वाहन मालिकों को क्यों नहि दी जा रही यह समझ से परे है। इस विज्ञप्ति के माध्यम से मेरा माननीय मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, हमारे जिले से प्रदेश में मंत्री जी, सांसद महोदया, विधायक रायगढ़, विधायक लैलूंगा, विधायक धरमजयगढ़ सहित जिला प्रशासन ,पुलिस अधीक्षक साहब एवं स्थानीय उद्योगो के संचालकों से आग्रह है कि हम ट्रेलर वाहन मालिकों की स्थिति को समझते हुए कृपया करके हमें हमारा डीजल एस्केलेशन की राशि को दिलवाए ताकि इस महंगाई की है मार से हमें भी कुछ राहत प्रदान हो।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close