♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बरौद कोल माइंस प्रभावित ग्रामीण आज भी कोयला वाला पानी पीने को मजबूर …..प्रशासन से कई बार लगा चुके हैं गुहार ….किसी ने नहीं लिया गंभीरता से.. अब प्रधान मंत्री के नाम पत्र …

 

नाराज़ ग्रामीणों ने लिखा प्रधानमंत्री भारत सरकार को जल जीवन मिशन के तहत् बनें रेट्रोफिटिंग नल जल योजना को चालू करने का पत्र

*जिला स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों वा ठेकेदार को कई बार किया गया निवेदन ना गंभीरता से ध्यान दिया गया ना अधिकारी द्वारा सुध लिया गया ।*

बरौद /घरघोड़ा –

घरघोडा के बरौद कोल प्रभावित गांव में पेयजल की समस्या को लेकर अब तक दो चार हो रहे हैं जबकि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जल मिशन के तहत कार्य कराया गया लेकिन पूरा काम पूर्ण हो चुका है लेकिन इसे अब तक चालू नहीं किया जा रहा है जिससे कोयला प्रभावित गांव के ग्रामीण कोयला वाला पानी पीने मजबूर हैं। इसे लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला।

ये है पूरी खबर

मिशन के तहत् रेट्रोफिटिंग नल जल योजनान्तर्गत विकासखण्ड घरघोड़ा के ग्राम बरौद में उच्च स्तरीय पानी टंकी क्षमता 50000 लीटर एवं उंचाई 12 मीटर जो 73.53 लाख के सरकार के लागत से बना है ।

जिसे चालू कराने के लिए नाराज़ ग्रामीणों ने लिखा पत्र प्रधानमंत्री योजना के तहत् बनें योजना पर पत्र के मध्यम से प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कराने पत्रचार कर ग्राम बरौद में जल जीवन मिशन के तहत् अनुमानित लागत 73.53 लाख तकनीकी स्वीकृति का विवरण – 00657/5E/07.05.2021
प्रशासकीय स्वीकृति विवरण 06555/JJM/21-22/WW/EE/रायगढ़ दिनांक 19.05.2021तथा अनुबंध क्रमांक 226/डी.एल । 2021/2022 एवं कार्य क्रमांक व दिनांक 4542/15/EE/ P.H.E/ DN दिनांक 29.11.2021 है ।

कार्य का शुभारंभ 29.11.2021 को हुआ और कार्य पूर्ण 29.08.2022तक हो चुका है लेकिन आज पर्यन्त तक ग्राम बरौद की जल जीवन मिशन को चालू नहीं किया गया हैं जब की ये मिशन का काम लगभग एक वर्ष पहले पूर्ण किया जा चुका है । ग्रामीणों को कोयले की खुली खदान होने से पीने योग्य पानी एवं स्वच्छ पानी की भारी परेशानी हो रही हैं ।

उक्त योजना को चालू करने के लिए ग्रामीणों द्वारा बहुत बार ठेकेदार – मेसर्स दुर्गेश चन्द्रा जिला -रायगढ़ , कार्यपालन अभियंता -परिक्षित चौधरी , सहायक अभियंता – आर .के.टंडन , तथा प्रभारी उप अभियंता -आर .एस.गुप्ता , तथा जिला प्रशासन को कई बार नल जल योजना को चालू करने का मौखिक निवेदन किया गया है तथा पंचायत प्रस्ताव पारित कर कर जनपद पंचायत को भी सूचित दिया जा चुका है लेकिन आज पर्यन्त तक एक वर्ष हो जाने के बाद भी ग्रामीणों की समस्याएं को गंभीरता से लेते हुए जल जीवन मिशन योजना को चालू नहीं कराई गई है ग्रामीणों ने नाराजगी जायते हुये कहां की ग्राम बरौद के ग्रामीणों की पेयजल समस्या को गंभीरता से लेते हुये लिखित ठेकेदार तथा अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करते हुये जल जीवन मिशन के तहत् बनें रेट्रोफिटिंग नल जल को चालू कराने के लिए पत्रचार किया गया है अब देखना है होगी की सरकार की करोड़ों रूपए से बनें रेट्रोफिटिंग नल जल योजना कब तक चालू हो पाती है ‌।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close