MLA विनय का प्रयास हुुुआ सार्थक…चिरमिरी में उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल स्वीकृत..जिले के विद्यार्थियों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा…
राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग, महानदी भवन, अटल नगर द्वारा पत्र जारी कर चिरमिरी में इंग्लिश मीडियम स्कूल स्वीकृत किया गया है। इसके साथ ही उत्कृष्ट विद्यालय समिति चिरमिरी में समस्त पदों के निर्माण की स्वीकृति भी राज्य शासन द्वारा प्रदान की गई है। यहां अंग्रेजी माध्यम में जिले के विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि इसी माह 1 अगस्त को लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत एवं कोरिया क्षेत्र के विधानसभा मनेंद्रगढ़ के विधायक डॉ विनय जायसवाल के प्रस्ताव पर कलेक्टर श्री सत्यनारायण राठौर ने मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ जायसवाल के साथ चिरमिरी में निर्माणाधीन लाइवलीहुड कॉलेज का भवन का निरीक्षण किया गया था तथा दिनांक 2 अगस्त को अंग्रेजी माध्यम स्कूल चिरमिरी में खोले जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिस पर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 अगस्त को ही इंग्लिश मीडियम स्कूल की स्वीकृति दे दी है। इसके साथ ही स्कूल के लिए शिक्षकों एवं स्टाफ की 36 पदों की भी स्वीकृति मिली है।
कलेक्टर श्री सत्यनारायण राठौर ने बताया कि चिरमिरी क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम स्कूल की बहुत ज्यादा मांग थी। शासन द्वारा अंग्रेजी माध्यम स्कूल स्वीकृत करने से चिरमिरी क्षेत्र के लोगों को एवं इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। सेटअप अनुसार स्वीकृत पदों पर नियुक्ति की कार्रवाई शीघ्र पूरी कर ली जाएगी तथा इसी शिक्षा सत्र से छात्रों को प्रवेश मिलेगा एवं अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं भी लगेंगी। बच्चों को बेहतर अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा एवं उच्च स्तरीय शैक्षिक अधोसंरचना देने के दिशा में यह निश्चित ही छत्तीसगढ़ शासन का जनकल्याणकारी एवं महत्वपूर्ण कदम है।