गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राम सुंदरदास महंत पहुँचे विधायक निवास, पूर्व मंत्री डॉ.नायक को दी श्रद्धांजलि
रायगढ़-/-गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष माननीय राम सुंदरदास महंत(कैबिनेट मंत्री दर्जा)शनिवार को रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के गजानंदपुरम स्थित निवास पहुँचे।यहां उन्होंने पूर्व मंत्री डॉ.शक्राजीत नायक को श्रद्धांजलि दी।दिवंगत डॉ.नायक के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया और अपनी श्रद्धांजलि दी।इस मौके पर गौ सेवा के अध्यक्ष श्री महंत ने रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक व उनके परिवार वालों से मुलाक़ात कर चर्चा की।उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री डॉ.नायक की मौत की खबर से वे व्यथित है।उनका निधन राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है।इसके अलावा शिक्षा व सामाजिक सहित अन्य क्षेत्रों में भी उनके द्वारा दिया गया योगदान सराहनीय है जिसे कभी भुलाया नही जा सकता।उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व मंत्री डॉ.नायक से बहुत कुछ जानने व सीखने के लिए मिला।उनके जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि राजेश भारद्वाज,अल्पसंख्यक विभाग के वाईस चैयरमैन शेख ताजीम,पार्षद रत्थु जायसवाल,लक्ष्मण महिलाने, एल्डरमैन विजय टंडन,श्यामलाल सारथी व दीपक आचार्य उपस्थित थे।