यादगार तरीके से मना राहुल गांधी का जन्मदिन ……युवा इंटक नेता शाहनवाज के नेतृत्व में युवाओं ने मेकाहारा में किया ब्लड डोनेट
रायगढ़ । कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा आज मेकाहारा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
राहुल गांधी के जन्मदिवस का यादगार बनाने के उद्देश्य से कांग्रेस के युवा नेता राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शाहनवाज खान के नेतृत्व में आज पहले युवा कार्यकर्ता कांग्रेस कमेटी में एकत्रित हुए। उसके बाद सभी युवाओं ने संकल्प लिया कि वर्तमान में देश एक बहुत बड़ी महामारी और अन्य कई बीमारियों से जूझ रहा है। कांग्रेस के सभी शीर्ष नेता अपने-अपने स्तर पर जरूरतमंदों की मदद करने आगे आ रहे हैं। इसी श्रृंखला में शाहनवाज खान कई समय से उद्योगों का दौरा कर श्रमिकों की हर संभव मदद करते आ रहे हैं।
आज राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर एक अलग आयोजन कर शाहनवाज खान के नेतृत्व में युवाओं ने यह संदेश दिया है कि उनका कांग्रेसी रक्त जरूरतमंदों के काम आ सके और वर्तमान हालात को देखते हुए सभी को आगे आकर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में लोगों की मदद करनी है। आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य तौर पर शाहनवाज खान, सुखबिर सिंह, आजिम शैफी, अनित पटेल, बलविंदर सिंह, जाहिद अली सहित सभी साथियों के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।