
राहुल गाँधी भारत के युवाओ की सोच है :- रानू यादव
रायगढ़-: कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की जन्मदिन को स्मरणीय बनाने विधानसभा युवा कांग्रेस रायगढ़ अध्यक्ष रानू यादव द्वारा
भेलवाटिकरा गोठान में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया l कार्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रवक्ता एवं भेलवाटिकरा सरपंच प्रतिनिधि एवं गोठान समिति के अध्यक्ष अवध डनसेना के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ l राहुल गाँधी जी के जन्मदिन पर पर्यावरण सरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया गया l कामधेनु की प्रतीक गायों के भोजन हेतु सब्जी एवं पशु आहार का प्रबंध किया गया l गौठान समिति के अध्यक्ष अवध डनसेना ने गायों हेतु दिये गये भोजन को गोठान के सदस्यों को सौपते हुये कहा कि गाय हमारी माता के जैसी है l भारत वासियो के रगों में गायों के अमृत मय दूध की धारा बह रही है l राहुल की के जन्मदिन पर इस आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि गाँधी परिवार ने देश के लिए प्राणों की आहुति दी है l आजादी दिलाने से लेकर आजादी के बाद गांधी परिवार ने देश के लिए जान की परवाह तक नही की l युका अध्यक्ष रानू यादव ने कहा कि राहुल जी भारत देश के युवाओ की सोच है l राहुल गांधी की वजह से देश के युवा राजनीति के प्रति आकर्षित हुए है l राहुल गाँधी को रानू ने आजाद भारत का सेनानी बताते हुए कहा कि राहुल जी की सत्य निष्ठा बेमिशाल है l वे देश के गरीबो की सशक्त आवाज बन गए है l उनके द्वारा किसान व गरीबो के हक की लड़ाई निरन्तर जारी है l इस दौरान जिला युवा कांग्रेस महासचिव कौशिक भौमिक,विधानसभा महासचिव द्वय अजहर हुसैन,सुजॉय रॉय शिवम भट्ट, शोसल मीडिया प्रभारी हर्ष भट्ट ,रमेश यादव सहित ग्रामीण जन एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे मौजूद रहे