जननेता रोशनलाल अग्रवाल की याद में कल पंचायती धर्मशाला में होगा विशाल रक्तदान शिविर* *रक्तदान के लिए प्रेरित करने रक्तदान करेंगे रायगढ़ के प्रसिद्ध डॉक्टर्स* *जनकर्म परिवार और रक्तवीर परिवार के द्वारा आयोजन*
रायगढ़-/-जननेता स्व. रोशनलाल अग्रवाल की याद में रविवार को पंचायती धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने के लिए रायगढ़ के प्रसिद्ध डॉक्टर्स रक्तदान कर अपनी भागीदारी निभाएंगे। जनकर्म परिवार और रक्तवीर परिवार के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
जन नेता रोशन लाल अग्रवाल के मार्गदर्शन में कई वर्षों से ब्लड कैम्प का आयोजन होता रहा है। इसलिए उनकी इच्छा ब्लड डोनेट करवाने की रहती ही थी। सेवा ब्लड बैंक और जिला चिकित्सालय के संयुक्त सहयोग से इस कैम्प में ब्लड देने लोगों में रुचि दिखाई दे रही है। कैम्प का उद्देश्य सिर्फ ब्लड डोनेट करवाना ही नहीं बल्कि ब्लड देने लोगों को प्रेरित करना है। साथ ही साथ जो ब्लड दे रह हैं उनका सम्मान करना भी है। इस कैम्प में कोरोना गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से किया जाएगा। आयोजनकर्ताओं द्वारा इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उनके द्वारा पंचायती धर्मशाला को सैनिटाइज भी किया गया है। वहीं मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए आयोजनकर्ताओं तैयार हैं।
*प्रसिद्ध डॉक्टर्स के रक्तदान से होगा शुभारंभ*
रायगढ़ के प्रसिद्ध डॉक्टर्स डॉक्टर प्रकाश मिश्रा, डॉक्टर अजय गुप्ता, डॉक्टर सलभ अग्रवाल अपना ब्लड डोनेट कर करने कैम्प की शुरुआत करेंगे। इनसे प्रेरित होकर कैम्प में आने वाले लोग फिर अपना रक्तदान करेंगे। इस कैम्प से लोगों का जुड़ाव देखते ही बन रहा है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि इस रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक लोग पहुंच कर अपना रक्दान करेंगे।
*कार्यक्रम के ये रहेंगे अतिथि*
जनकर्म व रक्तवीर परिवार द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले के नामनीच हस्तियों को अतिथि के रूप में बुलाया गया है। जिसमें संतोष सिंह एसपी, गिरधर गुप्ता, ओपी चौधरी, सीएचएमओ डॉक्टर एस एन केसरी, डॉक्टर प्रकाश मिश्रा, डॉक्टर अजय गुप्ता, डॉक्टर राज शर्मा, डॉक्टर मंदीप टूटेजा, डॉक्टर गणेश पटेल, डॉक्टर सलभ अग्रवाल, डॉक्टर प्रशांत अग्रवाल (अपेक्स), डॉक्टर भानू पटेल, डॉक्टर राकेश वर्मा शामिल रहेंगे।
*मास्क और सोशल डिसटेंड का करें पालन : सुरेश गोयल*
रक्तवीर परिवार के संरक्षक व पूर्व सभापति सुरेश गोयल ने कैंप में आने वाले रक्तवीरों से अपील की है कि सभी कोरोना नियमों का पालन करें। मास्क जरूर लगाएं और दो गज की दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा जननेता स्व. रोशन लाल अग्रवाल उनके आदर्श थे। रायगढ़ में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
———