गौतम अग्रवाल ने कहा ……..हृदय से आभार विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वालो को साधुवाद ………
हृदय से आभार विशाल रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वालो को साधुवाद
मेरे पिता व जननेता स्व. रोशनलाल अग्रवाल जी की जयंती एवं विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य मे आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में अपनी सहभागिता देते हुए रक्तदान करने वाले व व्यवस्था में लगे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
रायगढ़ रक्तवीर एवं जनकर्म परिवार द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर को ऐतिहासिक सफलता दिलाने में सहयोग करने वाले सेवा ब्लड बैंक, जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक, रक्तदाताओं, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जिला स्वास्थ्य विभाग, मीड़िया जगत एवं समस्त कार्यकर्ताओं शुभचिंतको सहित प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से मदद प्रदान करने वालो का आभार व्यक्त करता हूँ तथा ऐसे सामाजिक कार्यक्रम मे उत्साह दिखाने के लिए सबकी सराहना करता हूँ।
मैं समस्त रक्तदाताओं व सहयोगियों को साधुवाद दिया। स्वयं रक्तदान कर रक्तदान करने के लिए जनमानस को प्रोत्साहित करने वाले समस्त डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला प्रबंधन को सहयोग प्रदान करने पर धन्यवाद देता हूँ। भविष्य में भी सामाजिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता के लिए आप सबका साथ मिलता रहेगा, इसी अपेक्षा के साथ आपका…।
*गौतम अग्रवाल*
*संपादक*
*दैनिक जनकर्म*