जिले के संवेदनशील एसपी स्वयं घायलों से मिलने पहुंचे ….जेएसडब्ल्यू मोनेट प्लांट में हुए हादसे जिसमें गर्म डस्ट से 5 कर्मचारी झुलस कर ……पढ़े पूरी खबर
*जेएसडब्ल्यू मोनेट प्लांट में हादसा, गर्म डस्ट में झुलसे पांच कर्मचारी*….
*एसपी पहुंचे फोर्टिस हॉस्पिटल घायलों से ले रहे घटना की जानकारी, भूपदेवपुर पुलिस जुटी जांच में*….
रायगढ़।
रायगढ़ के थाना भूपदेवपुर अन्तर्गत जेएसडब्ल्यू मोनेट प्लांट में आज दिनांक 20/6/21 को दोपहर करीब 13/30 बजे किलन नंबर 4 में डस्ट सेटलिंग चेम्बर के जाम हो खोलने के कार्य में लगे 05 कर्मचारी गर्म डस्ट के चपेट में आने से झुलस गये है, घायलों का हॉस्पिटल में ईलाज चल रहा है ।
जानकारी के मुताबिक प्लांट के किलन नंबर 4 में डस्ट सेटलिंग चेम्बर के जाम होने पर JSW के जीवनन्दन देशमुख, मधुकर रावटे, मनीष गुप्ता, शिव साहू और शंकर कटकवार सुधार कार्य में लगे थे । कर्मचारी चेम्बर के जाम को खोलने के लिए चेम्बर में पानी का प्रेसर मार रहे थे तभी अचानक गरम डस्ट और पानी का प्रेशर चेंबर से निकला । जिससे वहाँ काम कर रहे पांचो व्यक्ति झुलस गए, जिन्हें कम्पनी प्रबन्धन द्वारा जिन्दल फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंचे ।जहां वे घायलों से बातचीत कर घटना की जानकारी ले रहे हैं । घायलों में शंकर कटकवार गंभीर रूप से घायल होने से उसे रायपुर रेफेर किया गया । भूपदेवपुर पुलिस भी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर पुलिस जांच में जुट गई है ।