♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

योग करबो-स्वस्थ रहिबो’ जिले में 2 लाख से अधिक लोगों ने किया योग उच्च शिक्षामंत्री, विधायक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी हुये शामिल वर्चुअल योग में शामिल होने 1 लाख 43 हजार से अधिक लोगों ने कराया पंजीयन प्रदेश में वर्चुअल योग मैराथन में रायगढ़ जिले से प्रदेश में सर्वाधिक पंजीयन का रचा कीर्तिमान

रायगढ़, 21 जून2021/ ‘योग करबो-स्वस्थ्य रहिबो’ के साथ 2 लाख से अधिक जिलेवासी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के अवसर पर वर्चुअल योग का प्रदर्शन किया। वर्चुअल योगाभ्यास में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, अधिकारी-कर्मचारियों, वरिष्ठ नागरिक, खिलाडिय़ों, दिव्यांगजनों, महिलाओं के साथ बच्चों ने उत्साह पूर्वक वर्चुअल योग मैराथन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूरे प्रदेश में सर्वाधिक पंजीयन का रिकॉर्ड भी रायगढ़ के नाम रहा। जिले से 1.43 लाख लोगों ने योग मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने सभी को शुभकामनाएं दी और स्वस्थ जीवन के लिये योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि योग इम्युनिटी बढ़ाने का सबसे अच्छा और सरल उपाय है, इस कोरोना संकटकाल में स्वस्थ जीवन के लिए सभी योग अपनाकर निरोगी रहें। विधायक श्री प्रकाश नायक ने कहा कि स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिये सभी योगासन और प्राणायाम करें तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने इस अवसर पर कहा कि योग मनुष्य के मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाती है। इसे अपने जीवन का बहुमूल्य अंग बनाये।
कलेक्टर श्री भीम सिंह ने कहा कि इस व्यस्त और भागदौड़ भरी जिंदगी में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए योग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्तमान कोविड महामारी के दौर में मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता होना बेहद जरूरी है। योग व प्राणायाम करने से शरीर की इम्युनिटी बढ़ती है और तन-मन दोनों सुदृढ़ होते हैं। उन्होंने सभी से योग को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने कहा कि आज के दौर में स्वस्थ और निरोगी रहने में योग की महती भूमिका है। उन्होंने सभी से योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने का आग्रह किया।
सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग और योग आयोग द्वारा वर्चुअल योग मैराथन का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 21 जून  को प्रात: 7:00 से 22 जून 2021 को प्रात: 7:00 बजे तक निरंतर 24 घण्टे समाज कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ योग आयोग के सोशल मीडिया यू-ट्यूब चैनल, फेसबुक पेज एवं ट्विटर एकाउंट पर प्रसारित किया जा रहा है। वर्तमान परिपेक्ष्य में कोविड-19 की महामारी पर नियंत्रण में योग की महती आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने, तन-मन को सुदृढ़ बनाने तथा योग को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करने हेतु कलेक्टर श्री भीम सिंह द्वारा वर्चुअल योग मैराथन में जिले के समस्त नागरिकों की सहभागिता का आह्वान किया गया। जिले से योगाभ्यास करते हुए जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की वीडियो क्लिप प्राप्त की गई। उत्साही नागरिकों द्वारा योगाभ्यास करते हुये अपना 5 मिनट का वीडियो तैयार कर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म में #Yogwithchhattisgarh लिखकर योगाभ्यास करते हुए अपना वीडियो भी अपलोड किया गया।
रायगढ़ जिले ने प्रदेश में सर्वाधिक पंजीयन का रचा कीर्तिमान
वर्चुअल योग मैराथन में भाग लेने ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई थी। जिसमें जिले के 1 लाख 43 हजार से अधिक लोगों ने पंजीयन कर पूरे प्रदेश में एक कीर्तिमान रचा है। रायगढ़ जिला वर्चुअल योग मैराथन के पंजीयन में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा। सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को समाज कल्याण विभाग द्वारा ई-प्रमाण-पत्र ऑनलाइन प्रदान किये जाएंगे। जिले के पंजीकृत प्रथम 100 प्रतिभागियों को योगा टी-शर्ट वितरित की गई।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close