
शहर के नामचीन चश्मा व्यवसायी से फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 63 हजार की धोखाधड़ी..मामला दर्ज
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार रिजवी ऑप्टिकल के संचालक जमीर अंसारी पिता नबी रसुल उम्र 54वर्ष साकिन मेन रोड रामपुर बैकुंण्ठपुर ने पुलिस को बताया कि वह सेट्रंल स्कूल चौक के पास मेन रोड मे आप्टिकल्स व कपडे के दुकान का व्यवसाय करता है। बीते 25 अक्टूबर की शाम 5 बजे उनकी दुकान में दो व्यक्ति एक इनोवा कार वाहन से आये, अपना परिचय देते हुए मुझे बोले, हम लोग बिलासपुर से आये है, कपडे के फ्रेंजाईजी व्यवसायी है कहकर कपडे के फ्रेंचाईजी देने की बात करने लगे। उन्होंने कहा दिवाली के पहले कम्पनी सभी जगह होर्डिंग, बैनर व प्रचार प्रसार करेगी। उनकी बातों पर विश्वास कर मैंने उन्हें नगदी 13,000 रूपये व फोन-पे के माध्यम से 50,000 रूपये ट्रांजेक्शन कर दिया। जिसका ट्रांजेक्शन आईडी T2210201702164741106769 है। कुछ देर बाद उनके द्वारा संपर्क करने के लिए मोबाईल नंबर 9935164330 व 8737031204 पर फोन किया, तब वह नंबर बन्द बताने लगा, तब मुझे लगा कि उक्त अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ठगी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी आरम्भ कर दी है।