
श्रीमती फूलमती कछवाहा उम्र 85 वर्ष का निधन मेट्रो हॉस्पिटल में चल रहा था उपचार,
रायगढ़-/-श्रीमती फूलमती कछवाहा उम्र 85 वर्ष का मंगलवार को निधन हो गया मेट्रो हॉस्पिटल में उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। वे पिछले दिनों कोरोना से पीड़ित हो गई थी।
श्रीमती फूलमती कछवाहा ने सुपुत्र प्रोफेसर के .सी. कछवाहा,प्रतिष्ठित संस्कृतिकर्मी एवम ट्रेड यूनियन कौंसिल के संयोजक गणेश कछवाहा,बीमा एवं वित्तीय सलाहकार तथा कांग्रेस सेवादल के शहर महासचिव राजेंद्र कछवाहा , जीवन बीमा निगम में विकास अधिकारी दीपक कछवाहा व सुपुत्री रीटा कछवाहा एवम नाती पोतों सहित संस्कारिक, सुखी व समृद्ध पारिवारिक विरासत को सौंप कर अपने ईश्वर धाम को चली गईं। उनके निधन में उनके जानने मानने वालों में शोक की लहर फैल गई है। परिजनों द्वारा कोविड 19 के नियमो का हवाला देकर घर से मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की अपील किया है। कोविड नियानुसार उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
पूज्य माता श्रीमती फूलमती कछवाहा को ईश्वर अपने श्रीधाम और श्री चरणों में स्थान दे तथा उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।संपूर्ण परिवार को संबल शक्ति व स्वस्थ जीवन प्रदान करे जानने मानने वालों के द्वारा सोसल मीडिया के माध्यम से प्रार्थना की जा रही है।