
बैकुंठपुर के तौसीफ असदक बने CA..कोरिया जिले सहित परिवार का नाम किया रोशन..
अनूप बड़ेरिया
बैकुंठपुर के प्रतिष्ठित परिवार मरहूम हाजी नुरूल हुदा के सुपौत्र अंबिकापुर जिला अस्पताल के पूर्व सीएमओ डॉक्टर शमसुद्दूहा एवं जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष नजीर अजहर के छोटे भाई नसीम असदक के कनिष्ठ और मेधावी सुपुत्र तौसीफ असदक ने सी.ए.परीक्षा में वर्ष 23 परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है जिसको लेकर पूरे शहर के लोगो में हर्ष व्याप्त हैं वे सर्वोच्च अंको के प्राप्ति के साथ कठिन परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे परिवार का नाम रोशन करते हुए जिले को गौरवान्वित किया है तौसीफ असदक प्रारंभिक दिनों से ही मेधावी छात्र रहे हैं।
तौसीफ ने बातचीत के दौरान बताया कि पढ़ाई के प्रारंभिक दिनों उन्होंने ये निर्णय लिया था कि चार्टर्ड एकाउंटेंट बनकर देश और व्यापारियों को बेहतर सेवा प्रदान करेंगे कहते हैं। जहां चाह होती है वही राह होती है अंततः अथक प्रयास के बाद सी.ए. बन ही गए। तौसीफ असदक के सी ए बन जाने से पूरे संभाग के लोगों उनके शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त हैं।