
सामाजिक बुराई जुआ के खिलाफ मुहिम पुलिस ने धर दबोचा ……निगम का दबंग प्लेसमेंट कर्मचारी भी आया लपेटे में …. जुआ जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ लगातार चल रहा कार्रवाई का दौर
रायगढ़।
शहर सहित जिले भर में पुलिस कप्तान जुवा जैसी समाजिक बुराई पर लगातार नकेल कस रहे हैं। जहां कही भी जूवा जैसे सामाजिक बुराई वाले खेल की भनक लग रही है तत्काल दबिश देकर धर दबोचने कर कार्रवाई कर रही है। इसी तरह बीते दिवस संजय मार्केट जैसे सार्वजनिक स्थान पर जुवा खेलने की सूचना पर जब दबिश दी गई तब वहां से जुवारियों में एक निगम का प्लेसमेंट कर्मचारी भी चपेटे में आ गया। बताया जा रहा है की निगम का उक्त प्लेसमेंट कर्मचारी की निगम में अपनी तूती बोलती है। जुवा जैसी समाजिक बुराई के खेल में धरे गए जुवारिओं में निगम के प्लेसमेंट कर्मचारी के पकड़े जाने की खबर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ इस तरह के कर्मचारी को बाहर का रास्ता दिखाने की भी बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है की निगम में सागर सांडे नामक कर्मचारी जिसकी दबंगई भी चलती है इसके धरे जाने के बाद इसकी चर्चाओं का भी दौर शुरू हो गया है। अब देखना है की निगम प्रशासन जुवाबाज निगम के प्लेसमेंट कर्मचारी की छुट्टी होना चाहिए ताकि इस तरह समाजिक बुराई में संलिप्त लोगों के लिए एक सीख कायम हो सके।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सिटी कोतवाली स्टाफ ने मुखबिर के बतायें स्थान नया शनि मंदिर के सामने तस्दीक कार्यवाही पर रवाना होकर घटनास्थल पर घेराबंदी कर रेड किया जो पुलिस को आते देख कर कुछ जुआडियान भाग गये व कुछ पकडे गये जो पूछताछ करने पर अपना नाम 01. मो.असफाक पिता मो. कलीम ऊर्फ गुड्डा उम्र 25 वर्ष सा. मौदहा पारा थाना जुटमिल जिला रायगढ (छ.ग.) के पास से 710 रूपये एवं फड से 90 रूपये, 02. सागर साण्डे पिता स्व. उमेश साण्डे उम्र 28 वर्ष सा. पुराना बडपारा शहीद चौक थाना कोतवाली जिला रायगढ (छ.ग.) के पास से 820 रूपये व फड से 70 रूपये, 03. संजय सारथी पिता बहादुर सारथी उम्र 28 वर्ष सा. शहीद चौक के पास आनंद कुटीर थाना कोतवाली रायगढ हा.मु. मेडिकल कालेज के पास साहेब राम नगर थाना चक्रधर नगर जिला रायगढ (छ.ग.) के पास से 670 रूपये व फड से 120 रूपये, 04. संजोग कुमार निराला पिता स्व. बरसाती निराला उम्र 35 वर्ष सा. मौदहापारा थाना जुटमिल जिला रायगढ (छ.ग.) के पास से 890 रूपये व फड से 150 रूपये कुल जुमला रकम 3520 रूपये एवं 52 पत्ती ताश व अधजला मोमबत्ती मिलने पर समक्ष गवाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया उपरोक्त जुआडीयो का कृत्य अपराध धारा 3(2) छ0ग0 जुआ प्रति.अधि. 2022 के पाये जाने से दिनांक 14/07/2023 के 22:35, 22:40, 22:45, 22:50 बजे विधिवत् गिरफ्तार किया गया।