♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

फर्जी शिकायत पर गौठान पहुंचे अधिकारी और जन प्रतिनिधि …….हकीकत लाया सामने कहा ….अनुकूल वातावरण में गायों ने दिया 35 से अधिक बच्चों को जन्म….पढ़े खबर

*गौठान पहुँचकर मवेशी हुए स्वस्थ,सुरक्षित और संरक्षित*

*गौ अभ्यारण्य के अनुकूल वातावरण में गायों ने दिया 35 से अधिक बच्चों को जन्म*

रायगढ़ संबलपुरी गौठान में गौ माताओं की मृत्यु के लिए निगम प्रशासन को दोषी ठहराया जाकर गौठान
में हो रही गायों की मृत्यु के संबंध में निगम प्रशासन के आयुक्त के खिलाफ निराधार शिकायत की गई है जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के आगमन के दौरान नगर निगम द्वारा शहर के घुमंतू आवारा मवेशीयो को दिन-रात एक कर गौठान में ले जाकर संरक्षित किया गया।
शिकायतकर्ता की जानकारी पूर्णतः तथ्यहीन है पशु चिकित्सकों ने जो पुष्टि की उस में लाए गए कुछ मवेशी पूर्व से कमजोर और बीमार थी।और कुछ ने अत्यधिक मात्रा में प्लास्टिक सेवन कर लिया था।किन्तु इस सामान्य मौत के अतिरिक्त जो शहर मैं दुर्घटनाओं से जिन मवेशियों की मौतें हो रही थी उन्हें संबलपुरी ले जाने से यहां एक और उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है वहीं उनकी संरक्षण सुनिश्चित हुई
गायों को प्रदूषण रहित चारा ,अनुकूल वातावरण ,पर्याप्त पानी और नियमित पशु चिकित्सकों द्वारा रूटिंग जांच जिला प्रशासन जनपद पंचायत एवं नगर निगम के समन्वित प्रयासों से आज नतीजा है कि गायों ने शुद्ध वातावरण में 30 से 35 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया।


जो इस बात के साक्षात प्रमाण है कि गाय गोठान में सुरक्षित संरक्षित और स्वस्थ हैं गौठान की व्यवस्था सुविधाओं को लगातार जिले के कलेक्टर भीम सिंह एवं शामिल विभागों के उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है जिसमें उन्होंने परिस्थिति संतोषजनक पाई कलेक्टर के मार्गदर्शन में निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय द्वारा समस्त सुविधाओं के क्रियान्वयन के लिए नोडल अधिकारी, सुपरवाइजर ,गौ सेवा समिति, चरवाहा, चारा काटने की मशीन, बोर ,प्राकृतिक शेड आदि की व्यवस्था की गई है जो किसी से छुपी नहीं है बल्कि हमेशा शहर वासियों को वहां आकर अपने विशेष अवसर को गौवंशो के संग बिताने अपील की जाती है ।कोई शिकायतकर्ता ने गौठान निर्माण हेतु जो राशि होना बताया वह मनगढ़ंत है बिना जानकारी के तथ्यहीन बातें शिकायत कर रहा है जबकि गौठान निर्माण में फेंसिंग कार्य शेड निर्माण प्रमुख रूप से थे जो तैयार हो चुके थे उच्चाधिकारियों ने निरीक्षण कर वस्तुस्थिति देखकर मवेशियों के संरक्षण अनुरूप स्थल को पाया वहीं माननीय मुख्यमंत्री जी भी गौठान में निरीक्षण कर संपूर्ण स्थलों को सुविधाओं का जायजा लेकर गायों की संख्या देखकर प्रशंसा किए थे जिसमें जनप्रतिनिधियों समेत शहर के समाजसेवी और ग्रामवासी भी शामिल हुए थे गौ तस्करी की बात पूर्णता निराधार है वर्तमान में गायों की संख्या ही इस बात का प्रमाण है।

मीडिया में जो शिकायतें हैं गायों की समुचित देखभाल नहीं होने की शिकायतों पर समय समय पर उच्चाधिकारियों ने सकारण अपने बयान जारी किए हैं ,गौठान उद्घाटन के बाद लगातार गौ सेवक ,समाज सेवी एवं उच्चाधिकारियों का आगमन होते रहता है यहां किसी को जाने की मनाही भी नहीं है कार्यक्रमों में पधारे आगंतुकों ने व्यवस्था और सुविधाओं की प्रशंसा ही की है बल्कि सुविधाओं में और इजाफा करने हेतु अपने खर्च पर दान स्वरूप चाराशेड, कॉटेज और पैरा दान दिया , शहरवासियों का गौ माताओं के प्रति जो श्रद्धा और प्रेम परिलक्षित होता है निश्चित ही आगामी दिनों मे संबलपुरी गौठान आदर्श गौठान के रूप में स्थापित होगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close