दिव्यांग जनों की समग्र सहायता के लिए सरिया में लगा शिविर विधायक प्रकाश नायक ने किया शुभारंभ
सरिया-/- रायगढ़ जिले के सरिया हाई स्कूल में आज दिव्यांग जनों के समग्र सहायता हेतु शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के डॉक्टरों की टीम पहुंची हुई है यहां सरिया क्षेत्र के दिव्यांग जनों को चिन्हित कर उनके प्रमाण पत्र बनाए जा रहे हैं। शिविर का शुभारंभ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने किया । उनके साथ जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक सहित सरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष केशव पातर, बरमकेला ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ताराचंद पटेल जनपद पंचायत बरमकेला अध्यक्ष तारा अरुण शर्मा उपाध्यक्ष किशोर पटेल सरिया पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शरद यादव जनपद पंचायत सीईओ नीला राम पटेल सहित भारी संख्या में क्षेत्र के कांग्रेस जन एवं वरिष्ठ गणमान्य नागरिक मौजूद थे।