
सब इंस्पेक्टर के रिटायरमेन्ट की अनोखी विदाई…घोड़े पे हो कर सवार..सिटी कोतवाली.. वीडियो-
अनूप बड़ेरिया
शासकीय सेवा से रिटायरमेंट एक सतत प्रक्रिया है और इस अवसर पर विभागीय विदाई भी एक परम्परा है। लेकिन सिटी कोतवाली के सब इंस्पेक्टर कुम्भकर्ण राजवाड़े को कोतवाली स्टाफ ने अनूठी विदाई देकर इस लम्हे को हमेशा के लिए यादगार बना दिया। दरअसल स्टॉफ के साथियों ने इस भावुक पल को खुशनुमा और सदैव याद रखने वाले के लिए एक घोड़े को मंगा कर उसमें सब इंस्पेक्टर कुंभकर्ण राजवाडे को फूल मालाओं से लाद कर रिटायरमेंट की अनूठी विदाई दी गई। 42 साल की पुलिस डिपार्टमेंट में काम करने के बाद मिलनसार व्यक्तित्व के श्री राजवाड़े इस अवसर भावुक नजर आए। आपको बता के ही हाल में वह पद्दोन्नति पा कर ASI से सब इंस्पेक्टर बने थे।
देखें विदाई का वीडियो-

https://youtube.com/shorts/sRkpkNSnmV8?feature=share