
लंबे समय की मांग हुई साकार जिला प्रशासन ने दिया स्वीकृति निगम प्रशासन ने बढ़ाया आगे …..जननायक रामकुमार अग्रवाल की प्रतिमा स्थापना को लेकर मोर्चा की अहम बैठक ….अधिवक्ता वासुदेव शर्मा ने कहा जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा से जुड़े समस्त बैठक में करें शिरकत …
लंबे समय की मांग हुई साकार जिला प्रशासन ने दिया स्वीकृति निगम प्रशासन ने बढ़ाया आगे …..जननायक रामकुमार अग्रवाल की प्रतिमा स्थापना को लेकर मोर्चा की अहम बैठक शनिवार शाम को ….अधिवक्ता वासुदेव शर्मा ने कहा जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा से जुड़े समस्त बैठक में करें शिरकत …
रायगढ़।
जिला बचाओ संघर्ष की अथक मेहनत के बाद आखिरकार जिला प्रशासन द्वारा जननायक रामकुमार अग्रवाल की प्रतिमा स्थापित करने की अनुमति दे दी है। जिला प्रशासन द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए निगम प्रशासन को आदेशित कर दिया गया है। इस पर आगे की कार्रवाई करते हुए निगम द्वारा जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा के वासुदेव शर्मा अधिवक्ता को भी आगे की प्रक्रिया से अवगत कराते हुए पत्र लिख कर अवगत कराया गया है।
बताते चले कि वासुदेव शर्मा अधिवक्ता व्यक्तिगत तौर पर भी जिला प्रशासन को जननायक रामकुमार अग्रवाल की प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की गई थी।
निगम प्रशासन के पत्र प्राप्त होने के बाद वासुदेव शर्मा अधिवक्ता द्वारा जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़ की आवश्यक बैठक दिनांक 18 सितंबर 2021 दिन शनिवार को शाम 04 .00 बजे मोर्चा कार्यालय केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड के पास रायगढ़ में आहूत की गई है। जिसमे जननायक रामकुमार अग्रवाल की मूर्ति स्थापना हेतु कार्ययोजना बनाने के संदर्भ में एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर विचार – विमर्श किया जाएगा। वासुदेव शर्मा द्वारा मोर्चा से जुड़े समस्त लोगो से बैठक में उपस्थिति की अपील भी किया है।