भाजपाईयों द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि…
शराफत अली मनेन्द्रगढ़
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर भाजपा मंडल-मनेन्द्रगढ़ द्वारा स्थानीय मुखर्जी वाटिका में कार्यकर्ताओं द्वारा बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया।कार्यक्रम में गगनभेदी हुंकार जहाँ हुवे बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है,जो
कश्मीर हमारा है वह सारा का सारा है के उदघोष के साथ भाजपा नगर मंडल द्वारा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपनी श्रधांजलि दी।नियत कार्यक्रम के अनुसार मुखर्जी वाटिका में कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन किया।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा, दिनेश्वर मिश्र , जे के सिंह ,अनिल केशरवानी, राहुल सिंह,जोसेफ जार्ज, शुशील सोनी, अलका गांधी माहेश्वरी सिंह मीनू सिंह गीता पाशी रूबी पाशी उमा शंकर पाशी मनोज त्रिपाठी संजीव सिंह संजय गुप्ता दिलीप नायर हीरा लाल रजक किशन देव चंद्र शेखर पटेल आलोक जैसवाल हरित शर्मा विवेक अग्रवाल रामचरित द्विवेदी राज कुमार गुप्ता प्रमोद बंशल नवल किशोर शर्मा अखिलेश शर्मा जोशफ जार्ज अज्जिमुद्दीन अंशरी जगत राम केवट मुरलीधर शोनी हरिलाल यादव प्रवीण सिंह संतोष मालिक जय मालिक इरशाद अंशरी जलील शाह समय लाल गुरुजी उपस्थित रहे।