
सोनिया से पूछताछ…विरोध… ब्लॉक कांग्रेस ने किया सत्याग्रह…
अनूप बड़ेरिया
सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को राजीव भवन कार्यालय में स्व.राजीव जी गांधी की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह कर रोष प्रकट किया।
पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला ने सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को गलत बताया। उन्होंने कहा कि सीबीआई से ज्यादा ईडी के पास पावर आ गई है। वे कभी भी किसी को भी प्रताड़ित कर सकते हैं। उन्होंने कहा की ईडी द्वारा जो तमाशा हो रहा है देश के अंदर, पहले राहुल गांधी को बुलाया और पांच दिन तक लगातार, ऐसा कभी होता नहीं है, सुना भी नहीं होगा कि पचास घंटे तक पूछताछ करें। सोनिया गांधी को तीसरी बार बुलाया है। पता नहीं कब तक बुलाएंगे। यह जो ईडी का आतंक है देश के अंदर, इस पर फैसला जल्द होना चाहिए। इनका अलग ही तरीका है, यह लोकतंत्र में उचित नहीं है। ईडी का उपयोग सरकारें गिराने के लिए किया जा रहा है। महाराष्ट्र में देखा गया। देश के नौजवान चितित है। मंगलवार को संसद से 19 सांसदों को सस्पेंड कर दिया, पहले चार को किया, कांग्रेस शासन में सस्पेंड नहीं किया जाता था। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश की जनता अब तक की सर्वाधिक बेरोजगारी, रिकार्ड महंगाई, रुपये की कीमत में ऐतिहासिक गिरावट और डगमगाती अर्थव्यवस्था जैसी चुनौतियों का सामना कर रही है। अग्निपथ जैसी योजनाओं को लागू करके देश की सेना व सुरक्षा को कमजोर किया जा रहा है। लेकिन सरकार जान बूझकर ऐसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ईडी जैसी संस्थाओं को आगे कर रही है।
ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि इस मामले में पहले भी कांग्रेस नेताओं की जांच हो चुकी है। जब जांच में कुछ भी गलत सामने नहीं आया तो 2016 में इस केस को बंद कर दिया गया था। लेकिन द्वेषपूर्ण राजनीति और असली मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए एकबार फिर नेशनल हेराल्ड मामले को खोला गया है। जबकि इस मामले में ना किसी तरह की मनी लांड्रिग हुई और ना ही गांधी परिवार ने किसी तरह का मुनाफा कमाया। ऐसे में यह ईडी का मामला बनता ही नहीं है। सत्याग्रह में सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष आशीष यादव, सुरेंद्र तिवारी, राकेश जायसवाल, मनोज दुबे, दीपक गुप्ता, धीरू शिवहरे, विनोद शर्मा, रामायण, अरशद सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।